मंगलवार, अक्तूबर 05, 2010

आचार्य महाप्रज्ञ जी की कविताये

वर्तमान उज्ज्वल करना है

विस्मृत कर दो कुछ अतीत को, दूर कल्पना को भी छोड़ो
सोचो दो क्षण गहराई से, आज हमें अब क्या करना है

वर्तमान की उज्ज्वलता से भूत चमकता भावी बनता
इसीलिए सह-घोष यही हो, ‘वर्तमान उज्ज्वल करना है’

हमने जो गौरव पाया वह अनुशासन से ही पाया है
जीवन को अनुशासित रखकर, वर्तमान उज्ज्वल करना है

अनुशासन का संजीवन यह, दृढ़-संचित विश्वास रहा है
आज आपसी विश्वासों से, वर्तमान उज्ज्वल करना है

क्षेत्र-काल को द्रव्य भाव को समझ चले वह चल सकता है
सिर्फ बदल परिवर्तनीय को, वर्तमान उज्ज्वल करना है

अपनी भूलों के दर्शन स्वीकृति परिमार्जन में जो क्षम है
वह जीवित, जीवित रह कर ही, वर्तमान उज्ज्वल करना है

औरों के गुण-दर्शन स्वीकृति अपनाने में जो तत्पर है
वह जीवित, जीवित रह कर ही, वर्तमान उज्ज्वल करना है

दर्शक दर्शक ही रह जाते, हम उत्सव का स्पर्श करेंगे
परम साध्य की परम सिध्दि यह, वर्तमान उज्ज्वल करना है


कविता की क्या परिभाषा दूँ

कविता की क्या परिभाषा दूँ
कविता है मेरा आधार
भावों को जब-जब खाता हूँ
तब लेता हूँ एक डकार
वही स्वयं कविता बन जाती
साध्य स्वयं बनता साकार

उसके शिर पग रख चलता हूँ
तब बहती है रस की धार
अनुचरी बन वह चलती है
कभी न बनती शिर का भार

अनुचरी है नहीं सहचरी
कभी-कभी करता हूँ प्यार
थक जाता हूँ चिंतन से तब
जुड़ जाता है उससे तार

प्रासाद का सिर झुक गया है

झोंपड़ी के सामने प्रासाद का सिर झुक गया है
झोंपड़ी के द्वार पर अब सूर्य का रथ रुक गया है

राजपथ संकीर्ण है, पगडंडियां उन्मुक्त हैं
अर्ध पूर्ण विराम क्यों जब वाक्य ये संयुक्त हैं
शब्द से जो कह न पाया मौन रहकर कह गया है

कौन मुझको दे रहा व्यवधान मेरे भ्रात से ही
दे रहा है कौन रवि को अब निमंत्रण रात से ही
शून्य में सरिता बहाकर पवन नभ को ढग गया है

श्रमिक से श्रमबिन्दु में निर्माण बिम्बित हो रहा है
बिन्दु की गहराइयों में सिन्धु जैसे खो रहा है
उलझती शब्दावली में सुलझता चिन्तन गया है

शुक्रवार, अक्तूबर 01, 2010

Instructions from Acharya Pavar after completion of Chaturmas

The undermentioned Singhade to Reach Ratangarh/ Rajaldesar after 3rd Jan 2011 :-

Muni Shri Sumermalji Ladnun,

Muni Shri Udit Kumarji,

Sashan Gaurav Muni Shri Tarachandji,

Muni Shri Sumti Kumarji,

Muni Shri Vijayrajji,

Muni Shri Prof Mahendra Kumarji,

Muni Shri Kamal Kumarji,

Muni Shri Darshan Kumarji,

Sadhvi Shri Sangh Mitraji,

Sadhvi Shri Vinay Shriji ( Boravad),

Sadhvi Shri Subhwatiji,

Sadhvi Shri Yashomatiji,

Sadhvi Shri Yashodharaji,

Sadhvi Shri Ujawal Kumariji,

Sadhvi Shri Suman Shriji,

Sadhvi Shri Vinay Shriji (Sri Dungargarh)”Second”,

Sadhvi Shri Chandan Balaji,

Sadhvi Shri Sainyam Shriji,

Sadhvi Shri Sainyam Prabhaji,

Sadhvi Shri Ujawal Rekhaji,

Sadhvi Shri Kamal Rekhaji,

Sadhvi Shri Raj Prabhaji,

Sadhvi Shri Rati Prabhaji,

Sadhvi Shri Labdhi Prabhaji


The Undermentioned Singhadas are to move(Vihar) towards Rajasthan:-

Sadhvi Shri Gunmalaji,

Sadhvi Shri Pramodshriji,

Sadhvi Shri Kanak Rekhaji,

Sadhvi Shri Swarnrekhaji

The Undermentioned Singhadas are to move(Vihar) towards Maharashtra :-

Sadhvi Shri Ashok Shriji,

Sadhvi Shri Kanchan Prabhaji,

Sadhvi Shri Satya Prabhaji,

Sadhvi Shri Kunthu Shriji

All Saminiji’s who are residing in India to pay a visit in the first week of Jan 2011, except those permitted by Kendra.


Terapanth Secretariat