गुरुवार, दिसंबर 25, 2008

लेख प्रतियोगिता संघ विकाश में युवाशक्ति का योगदान

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् द्वारा आयोजित लेख प्रतियोगिता संघ विकाश में युवाशक्ति का योगदान पर ५०० शब्दों में लेख लिख कर १८ जनवरी तक स्थानीय तेरापंथ युवक परिषद् कार्यालय में या उपाशक पंकज दुधोडिया के पास जमा करा सकते है


जल्द कलम उठे
आपकी लिखे जल्द लेख
इंतजार में पंकज है
पाने आप का आलेख
पंकज दुधोडिया
9339514474

रविवार, दिसंबर 07, 2008

जय जिनेन्द्र,
South Howrah तेरापंथी सभा द्वारा आयोजित प्रतेक शनिवार को सामाईक का आयोजन होता है । आप सभी उसका लाभ उठा कर अपने जीवन को मंगलमय बनाय।
पंकज दुधोडिया
9339514474

बुधवार, नवंबर 19, 2008

जय जिनेन्द्र,
दक्षिण कोलकाता तेरापंथी सभा द्वारा आयोजित प्रतेक शनिवार को सामाईक का आयोजन होता है ।
आप सभी उसका लाभ उठा कर अपने जीवन को मंगलमय बनाय

मंगलवार, नवंबर 11, 2008

वक़्त करता कुछ दगा या तुम दगा करते कभी

वक़्त करता कुछ दगा या तुम दगा करते कभी
साथ चलते और तो हम भी बिछड़ जाते कभी
आजकल रिश्तों में क्या है , लेने देने के
सिवाखाली हाथों को यहाँ, दो हाथ न मिलते कभी
थक गये थे तुम जहाँ वो आख़िरी था इम्तिहा
दो कदम मंज़िल थी तेरी काश तुम चलते कभी
कुरबतें ज़ंज़ीर सी लगती उसे अब प्यार में
चाहतें रहती जवाँ, गर हिज़ृ में जलते कभी
कल सिसक के हिन्दी बोली ए मेरे बेटे कहो
क्यूँ शरम आती है तुमको, जो मुझे लिखते कभी
आजकल मिट्टी वतन की रोज कहती है मुझे
लौट आओ ए परिंदों, शाम के ढलते कभी

श्रद्धा जैन

सोमवार, नवंबर 10, 2008

मारवाडी शब्द को भुना रहे ठेकेदार

मारवाडी शब्द को भुना रहे ठेकदार
जैसे तैसे चल पड़े उनका भी कारोबार
उनका भी कारोबार, कि चिंता नही समाज की
मूल जाए गर्त में, पकडो चाबी ब्याज की।
सेठों के पकडो पैर, और उनसे साधो मतलब
झंडा ऊँचा रखो अपना, दिखा-दिखा के करतब।
दिखा दिखा के करतब, यारों परवाह किसकी करनी
थू-थू करे समाज चाहे, वाह-वाह ख़ुद ही करनी
कुछ तो शर्म करो, बेशर्मों , यह कॉम हमारी माता है
जिस्म इसी का, जान इसी की, माँ-बेटे का नाता है।
- श्री प्रकाश चंडालिया