मंगलवार, मई 20, 2014

UPASHAK

Description

The members of the society are settled in far flung areas. Whilst Saints (Sadhu, Sadhvi, Saman and Samani) cover a large number of centres, still a lot of areas remain uncovered. This gap is filled by the trained UPASAKS, who travel to designated areas particularly during PARYUSHAN festival and conduct the... religious programmes for the benefit of the society.

The selected UPASHAK are required to undergo rigorous training and tests through Upasak Training Camp which JAIN SWATEMBER TERAPANTHI MAHASABHA organise every year under the auspicious guidance of Acharya Shri Mahashraman.

Upasak in Terapanth


Terapanth organisation is blessed by the spiritual guidance by yugpradhan acharya Sh. Mahapragya Ji. Here hundreds of Sadhu-Sadhvi, Saman-Samani are doing Sadhna. They go for chaturmas or travelling to different regions as per instructions of Acharaya Ji. But still the demand by the regions for chaturmas cannot be supplied.

Paryushan-Samvatsari is a great spiritual festival of Jainism. On this holy occasion devotee expect inspiration and guidance for performing Dharma. where ever Sadhu-Sadhvi are availaible on this moment, their guidance and support is taken. But regions where there are no Sadhu-Sadhvi, Saman-Samani or mumukshu behan there it was expected to nominate upasak (Trained Shravak-Shravika) to accomplish this task. To support somebody in spiritual practice is a task of self spiritual development and benevolence. As to eligibility preface of Upasak and for its regular survival a plan was designed. It is like this -

Who is Upasak ?


A trained shravak or shravika who could perform spiritual Discourses and Practices etc. to the people to the instructed place in Paryushan or other occasions. Upasak-mandal is group of upasaks.


The process to become an Upasak
One who has been trained in Upasak-shivir can only be defined as Upasak. This shivir is held for 9 days. Generally it is held during August-September . Place and time are informed whenever it is suitable.

The eligibility for entrance in Upasak-shivir
Generally a person can join this shivir in following conditions -
* One who is reverent to terapanth-organization.
* One who believes in Sanyam and simplicity.
* One who is generally hard-working and healthy.
* One who has the ability of oratory or such potential.
* Who could generally devote 2-3 weeks time for instructed work at any place.
* One who is not more than 65 years old or he must already trained.
* One who has atleast by-heart 25 bol and kaalu tatva shatak।


Thanx for Upashak Sri Munish Jain
PANKAJ DUDHORIA
09339514474

सोमवार, अप्रैल 22, 2013

महावीर स्वामी के लाइफ मैनेजमेंट के सूत्र

महावीर स्वामी के लाइफ मैनेजमेंट के सूत्र

मानव जीवन को सरल और महान बनाने के लिए महावीर स्वामी ने कई अमूल्य शिक्षाएं दी हैं। जिनमें सत्य को अपनाना, अहिंसा, अपरिहर्य, क्षमा, दया, करुणा, ब्रह्मचर्य, अधर्म को त्यागना शामिल है। उन्होंने त्याग, संयम, प्रेम, करुणा, शील, सदाचार का पवित्र संदेश फैलाया। भगवान महावीर ने चतुर्विध संघ की स्थापना की। महावीर स्वामी की शिक्षाएं:

सत्य: सत्य ही सच्चा तत्व है। वह बुद्धिमान प्राणी है जो सत्य को अपनाता है। सत्य का साथ देने से ही मनुष्य मृत्यु को तैरकर पार कर जाता है।

अहिंसा: संसार में जो भी जीव निवास करते हैं उनकी हिंसा नहीं और ऐसा होने से रोकना ही अहिंसा है। सभी प्राणियों पर दया का भाव रखना और उनकी रक्षा करना।

अपरिग्रह: जो मनुष्य सांसारिक भौतिक वस्तुओं का संग्रह करता है और दूसरों को भी संग्रह की प्रेरणा देता है वह सदैव दुखों में फंसा रहता है। उसे कभी दुखों से छुटकारा नहीं मिल सकता।

ब्रह्मचर्य: ब्रह्मचर्य ही तपस्या का सर्वोत्तम मार्ग है। जो मनुष्य ब्रह्मचर्य का पालन कठोरता से करते हैं, स्त्रियों के वश में नहीं हैं उन्हें मोक्ष अवश्य प्राप्त होता है। ब्रह्मचर्य ही नियम, ज्ञान, दर्शन, चारित्र, संयम और विनय की जड़ है।

क्षमा: क्षमा के संबंध में महावीर कहते हैं 'संसार के सभी प्राणियों से मेरी मैत्री है वैर किसी से नहीं है। मैं हृदय से धर्म का आचरण करता हूं। मैं सभी प्राणियों से जाने-अनजाने में किए अपराधों के लिए क्षमा मांगता हूं और उसी तरह सभी जीवों से मेरे प्रति जो अपराध हो गए हैं उनके लिए मैं उन्हें क्षमा प्रदान करता हूं।

अस्तेय: जो पराई वस्तुओं पर बुरी नजर रखता हैं वह कभी सुख प्राप्त नहीं कर सकता। अत: दूसरों की वस्तुओं पर नजर नहीं रखनी चाहिए।

दया: जिसके हृदय में दया नहीं उसे मनुष्य का जीवन व्यर्थ हैं। हमें सभी प्राणियों के दयाभाव रखना चाहिए। आप अहिंसा का पालन करना चाहते हैं तो आपके मन में दया होनी चाहिए।

छुआछूत: सभी मनुष्य एक समान है। कोई बड़ा-छोटा और छूत-अछूत नहीं हैं। सभी के अंदर एक ही परमात्मा निवास करता है। सभी आत्मा एक सी ही है।

हिताहार और मिताहार: खाना स्वाद के लिए नहीं, अपितु स्वास्थ्य के लिए होना चाहिए। खाना उतना ही खाए जितना जीवित रहने के लिए पर्याप्त हो। खान-पान में अनियमितता हमारे स्वास्थ्य के खिलवाड़ है जिससे हम रोगी हो सकते हैं

आज के मुहूर्त (22.4.2013)

आज के मुहूर्त (22.4.2013)