All-religion seminar on the subject of vegetarianism and de-addiction in the presence of nuclear discipline
अहमदाबाद। अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी के तत्त्वावधान में अणुव्रत समिति, अहमदाबाद की ओर से 21 मार्च को शाकाहार, मांसाहार, एडिक्शन डीएडिक्शन विषय पर संगोष्ठी का आयोजन अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण के पावन सान्निध्य में किया गया। इसमें मुख्य मुनि डॉ. महावीर कुमार तथा अणुव्रत के आध्यात्मिक पर्यवेक्षक मुनिश्री मननकुमार, मुस्लिम समुदाय से मुफ्ती मोहम्मद जुबेर छीपा, मुफ्ती जायद मंसूरी (शाहपुरी) तथा ईसाई समुदाय से बिशप रेथना स्वामी ने धर्मशास्त्र के आधार पर विषय पर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। शाकाहार, मांसाहार और नशे के सन्दर्भ में विभिन्न धार्मिक दृष्टिकोणों पर वर्तमान सन्दर्भ में सार्थक चर्चाएं हुई।
इस अवसर पर फादर निलेश परमार, फादर ऐन्थोन मेकवान, अणुविभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश नाहर, उपाध्यक्ष राजेश सुराणा, सहमंत्री मनोज सिंघवी सहित अनेक अणुव्रत कार्यकर्ता उपस्थित थे।