रविवार, नवंबर 26, 2017
शनिवार, अप्रैल 22, 2017
हे महायोगी, हे दिव्य पुरुष
हे महायोगी, हे दिव्य पुरुष
शब्दों बाँधु कैसे हे महापुरुष।
विनम्रता, तत्परता, गुरु के प्रति समर्पण
मेरे महाप्रज्ञ प्रभु का जीवन जैसे दर्पण।।
प्रेक्षाप्रणेता ने दिया प्रेक्षा ध्यान अनमोल
साहित्य सृजन कर दिया खजाना खोल।।
शांति का तुमने सदा ही था पाठ पढ़ाया
मानव को तुमने सदा मानव ही बनाया।।
हिंसा पर लगाने अंकुश तुमने कदम बढ़ाया
अहिंसा यात्रा द्वारा शांति सन्देश फैलाया।।
हे दिव्य दिवाकर, हे शांत सुधा के सागर
तुम भी बने मेरे जीवन निर्माण के आधार।।
महाप्रयाण दिवस पर दिव्य प्रज्ञ को अर्पित
"पंकज" प्रभु महाप्रज्ञ के चरणों में समर्पित।।
हे महायोगी, हे दिव्य पुरुष
शब्दों बाँधु कैसे हे महापुरुष।।
गुरुवार, फ़रवरी 23, 2017
अब घर बैठे सीखे प्रतिक्रमण
Click Now |
🔺 अब घर बैठे सीखे प्रतिक्रमण
🔺 ⏰न टाइम की कमी की फ़िक्र
🔺 न साधू साध्वी की अनुपस्थिति में प्रतिक्रमण नही सिख पाने का अफ़सोस करने की जरूरत
बस सिर्फ एक क्लिक और ...........
🔺 घर बेठे ही स्वयं सीखे ओरो को सिखाये प्रतिक्रमण
🔺 तेरापन्थ धर्मसंघ का श्रावक प्रतिक्रमण अब ऑडियो वर्जन के साथ लिंक में जाते ही इंग्लिश और हिंदी में पढ़ने और सिखने के लिए उपलब्ध
आज ही डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से
Shravak Pratikraman (app)
🔺 आप कही भी ,कभी भी इसे अपने मोबाइल की दुनिया में समेट कर सकते है।
🔺 स्वयं Download करे एवं औरो को प्रेरित करें इसे Download करने के लिए।
प्रसारक – अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज
सदस्यता लें
संदेश (Atom)