Terapanth लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Terapanth लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, फ़रवरी 04, 2025

161 वां मर्यादा महोत्सव 2025 का तृतीय दिन


161वें मर्यादा महोत्सव के शिखर दिवस पर तेरापंथ के शिखरपुरुष ने दिया धर्मसंघ को संदेश

साधु-साध्वी व समणीवृंद ने गीत के माध्यम से संघ को किया वर्धापित

साध्वीप्रमुखाजी ने भी जनता को अनुशासन के प्रति किया उत्प्रेरित

अनेक घोषणाओं आदि का साक्षी बना भुज का स्मृतिवन

दीक्षा में उम्र की सीमा को शांतिदूत ने किया समाप्त

04.02.2025, मंगलवार, भुज, कच्छ (गुजरात), भुज का ऐतिहासिक स्मृतिवन परिसर में बने जय मर्यादा समवसरण के विशाल पण्डाल में जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघ के 161वें मर्यादा महोत्सव के त्रिदिवसीय आयोजन का शिखर दिवस। गुजरात के प्रथम मर्यादा महोत्सव के अंतिम दिवस। चतुर्विध धर्मसंघ की विराट उपस्थिति। निर्धारित समय पर तेरापंथ धर्मसंघ के ग्यारहवें अनुशास्ता, युगप्रधान आचार्यश्री महाश्रमणजी की मंगलवाणी से उच्चरित मंगल महामंत्रोच्चार के साथ भव्य कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। मुनि दिनेशकुमारजी ने जयघोष कराया। जयघोष से पूरा स्मृतिवन गुंजायमान हो रहा था। मुनि दिनेशकुमारजी ने ‘मर्यादा गीत’ का संगान कराया। 


समणीवृंद ने गीत का संगान किया। आज के अवसर पर साध्वीवृंद ने अपनी गीत को प्रस्तुति दी। तदुपरान्त मुनिवृंद ने भी मर्यादा महोत्सव के शिखर दिवस पर गीत के माध्यम से अपनी भावनाओं को अभिव्यक्ति दी। गीतों की प्रस्तुति के उपरान्त तेरापंथ धर्मसंघ की नवीं साध्वीप्रमुखा विश्रुतविभाजी ने चतुर्विध धर्मसंघ को उद्बोधित करते हुए विभिन्न प्रेरणाएं प्रदान कीं। 


मर्यादा महोत्सव के शिखर दिवस पर तेरापंथ धर्मसंघ के वर्तमान शिखरपुरुष, महातपस्वी आचार्यश्री महाश्रमणजी ने समुपस्थित जनता को अपनी अमृतवाणी का रसपान कराते हुए कहा कि हम धर्म से जुड़े हुए हैं। आज हम एक धर्मसंघ के मर्यादा महोत्सव समारोह से भी जुड़े हुए हैं। भगवान महावीर के इस शासन में अनेक आम्नाय हैं। दिगम्बर हैं, श्वेताम्बर हैं। श्वेताम्बर परंपरा में भी अनेक संप्रदाय हैं, उनमें से एक है तेरापंथ धर्मसंघ। हमारे तेरापंथ धर्मसंघ का संस्थापन वि.सं. 1817 में हुआ था। आज वर्तमान में इस धर्मसंघ को शुरु हुए 264 वर्ष संपन्न हो चुके हैं। हमारे धर्मसंघ के आदि अनुशास्ता भिक्षु स्वामी हुए। वे हमारे धर्मसंघ के पिता हैं और हम सभी उनकी संतानें हैं। उन्होंने धर्मसंघ की स्थापना की और उन्होंने मर्यादाएं भी बनाईं। उनकी एक लिखित मर्यादा पत्र वि.सं. 1859 का प्राप्त होता है। आचार्यश्री ने उस पत्र को दिखाते हुए कहा कि यह पत्र मानों हमारा गणछत्र है। इससे संदर्भित आज का यह मर्यादा महोत्सव आयोजित हो रहा है। मर्यादा महोत्सव का प्रारम्भ प्रज्ञापुरुष श्रीमज्जयाचार्य ने किया था। वि.सं. 1919 में राजस्थान के बालोतरा से हुआ। हमारे धर्मसंघ ने अतीत में दस आचार्यों का शासनकाल देख लिया है। यह मर्यादाओं का महोत्सव है। भारत के संविधान के अनुसार 26 जनवरी भारत का मर्यादा महोत्सव है और हमारे धर्मसंघ का मर्यादा महोत्सव चल रहा है। इसके माध्यम से न्यारा में चतुर्मास करने वाले चारित्रात्माओं को गुरुदर्शन और सेवा में रहने का अवसर मिल जाता है। 


इसमें एक आचार्य के नेतृत्व में रहने की व्यवस्था है। इसमें एक आचार्य का ही विधान है। आचार्य की आज्ञा से ही साधु-साध्वियां विहार-चतुर्मास करते हैं। इस नियम में 265 वर्षों में आज तक कोई परिवर्तन नहीं हुआ। हमारे यहां साधु-साध्वियां भी हैं और समणश्रेणी भी हैं। परम पूज्य आचार्यश्री तुलसी के समय इस श्रेणी का प्रारम्भ हुआ है। ये साध्वियां तो नहीं हैं, किन्तु अनेक अंशों में साध्वियों के समान ही हैं। ये वाहन का यथाविधि उपयोग कर सकती हैं। देश-विदेश में जा सकती हैं और धर्म प्रचार कर सकती हैं। आचार्यों की दृष्टि के बिना आज तक कोई चतुर्मास नहीं हुए हैं। जहां आचार्य विहार के लिए कह दें, वहां विहार करने की मर्यादा है। कोई भी साधु-साध्वी अपना-अपना शिष्य-शिष्याएं न बनाएं। कभी-कभी साधु-साध्वी आचार्य की दृष्टि से दीक्षा तो सकते हैं, किन्तु वह शिष्य तो आचार्य का ही होता है। आचार्यश्री भी योग्य व्यक्ति को दीक्षित करते हैं और कोई दीक्षा के बाद भी अयोग्य निकले तो उसे गण से बाहर कर सकते हैं। योग्यता देखकर ही दीक्षा देनी चाहिए। आचार्य अपने गुरुभाई या शिष्य को अपना उत्तराधिकारी चुने तो उसे सभी साधु-साध्वियां सहर्ष स्वीकार करते हैं। पूरे धर्मसंघ में इन पांच मर्यादाओं का सम्यक् और दृढ़ता के साथ पालन हो रहा है। आचार्यश्री ने ‘हमारे भाग्य बड़े बलवान, मिला यह तेरापंथ महान’ गीत का आंशिक संगान किया। 


आचार्यश्री ने आगे कहा कि साधु-साध्वियों रूपी गण को प्रणमन करता हूं। हमारे पूर्वाचार्यों ने मर्यादाओं में विस्तार भी किया है। संन्यास व साधुता के प्रति पूर्ण जागरूकता रहे। हमारे धर्मसंघ में साधु-साध्वियां, समणियां और श्रावक-श्राविकाएं भी हैं। इनके साथ हमारी अनेक संस्थाएं भी हैं। केन्द्रीय हैं और स्थानीय और प्रान्तीय स्तर पर भी होती हैं। कितनी हमारी केन्द्रीय संस्थाएं कितनी अनुशासित और जागरूक होती हैं। जिनका कार्य बहुत व्यवस्थित प्लानिंग, योजना और फिर उसकी क्रियान्विति भी होती हैं। ये संस्थाएं समाज के सौभाग्य की बात है। कल्याण परिषद एक ऐसा मंच है, जहां योजनाओं पर निर्णय होता है और उसका पालन भी होता है। विकास परिषद भी है, वह भी कल्याण परिषद के अंतर्गत ही है। 


समाज की कई गतिविधियां भी बहुत उपयोगी हैं। ज्ञानशाला के माध्यम से छोटे-छोटे बच्चों को धार्मिक ज्ञान देने का बहुत सुन्दर उपक्रम है। महासभा के तत्त्वावधान में चलने वाली इस ज्ञानशाला में सभाएं और फिर अनेक संस्थाएं जुड़ी हुई होती हैं, बहुत अच्छा क्रम देखने को मिल रहा है। ज्ञानशाला और ज्ञानार्थियों की संख्या भी बढ़े तो बालपीढी के लिए बहुत उपयोगी हो सकता है। 


उपासकश्रेणी भी महासभा के तत्त्वावधान में चल रही है। आज इतने उपासक-उपासिकाएं बन गए हैं। उपासक-उपासिकाओं की संख्या भी बढ़े। पर्युषण में उनका अच्छा उपयोग हो और कभी संथारे की बात हो, जहां साधु-साध्वियां न हों, समणियां न हों तो उपासक-उपासिकाएं संथारा करा सकते हैं अणुव्रत आन्दोलन, प्रेक्षाध्यान और जीवन विज्ञान जो हमारी गैर संप्रदायिक और लोककल्याणकारी प्रवृत्तियां हैं, जो गुरुदेव तुलसी के समय से चल रही हैं। इनके माध्यम से जन-जन का कल्याण हो सकता है। 


दीक्षा में उम्र संबंधी बाधा हुई समाप्त


161वें मर्यादा महोत्सव के अवसर पर आचार्यश्री महाश्रमणजी ने धर्मसंघ को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने पहले पुरुषों की दीक्षा में 50 वर्ष की सीमा लगी हुई थी। उसे आचार्यश्री ने खोलते हुए कहा कि जिस अवस्था के व्यक्ति की दीक्षा की इच्छा होगी, यदि वह हमारी कसौटियों पर खरा उतरेगा, उसे दीक्षा प्रदान की जा सकती है। 


अहमदाबाद चतुर्मास में दीक्षा समारोह की घोषणा


मुमुक्षु कल्प मेहता, मुमुक्षु प्रीत कोठारी, मुमुक्षु मोहक बेताला, मुमुक्षु मनीषा, मुमुक्षु प्रेक्षा, मुमुक्षु राजुल, मुमुक्षु भावना, मुमुक्षु कीर्ति भाद्रव शुक्ला एकादशी 3 सितम्बर 2025 को चतुर्मास स्थल में दीक्षा समारोह के दिन इन आठ मुमुक्षुओं को मुनि व साध्वी दीक्षा देने का भाव है। मुमुक्षु भाविका, मुमुक्षु बिनू, मुमुक्षु अंजलि और मुमुक्षु साधना को उसी दीक्षा समारोह में समणी दीक्षा देने का भाव है। वैरागी श्री मनोज संकलेचा को साधु प्रतिक्रमण सीखने की स्वीकृति प्रदान की। 


स्वरचित गीत का युगप्रधान आचार्यश्री ने किया संगान


मर्यादा महोत्सव के अवसर पर तेरापंथ अधिशास्ता आचार्यश्री महाश्रमणजी ने स्वरचित गीत ‘करें हम आध्यात्मिक उत्थान रे, शुभ ध्यान रे, जैनागम वाङ्मय का’ संगान किया। अपने आराध्य के साथ चतुर्विध धर्मसंघ ने इस गीत का संगान किया। 


मर्यादा पत्र का तेरापंथ के अनुशास्ता ने किया वाचन


गीत संगान के उपरान्त आचार्यश्री ने मर्यादा महोत्सव के आधार ‘मर्यादा पत्र’ का वाचन किया। साधु-साध्वियों ने तन्मयता के साथ उसका अनुश्रवण किया। यह वही मर्यादा पत्र है, जिसकी मर्यादा के आधार पर तेरापंथ शासन का संचालन होता है। राजस्थानी भाषा में लिखित इस मर्यादा पत्र को आचार्यश्री ने वाचन करते हुए चारित्रात्माओं को त्याग भी कराया। 43 साधु और 53 साध्वियां और 43 समणियों की उपस्थिति रही। 


तदुपरान्त विशाल प्रवचन पण्डाल में एक ओर संतवृंद, दूसरी ओर साध्वीवृंद और मध्य में समणीवृंद ने पंक्तिबद्ध होकर लेखपत्र का उच्चारण किया। तेरापंथ धर्मसंघ की मर्यादा, अनुशासन व व्यवस्था की इस नयनाभिराम दृश्य को देखकर भुज की धरा ही नहीं उपस्थित हजारों नेत्र हर्षान्वित और गौरवान्वित हो रही थीं। उपस्थित श्रावक-श्राविकाओं को आचार्यश्री ने ‘श्रावक निष्ठा पत्र’ का वाचन कराया। जो श्रावक-श्राविकाओं के वाचन से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा। 


आचार्यश्री ने देश के विभिन्न हिस्सों में साधु-साध्वियों के विहार चतुर्मासों की घोषणा की। साथ ही आचार्यश्री ने विदेशों और देश के अन्य हिस्सों में स्थित श्रावक समाज को लाभान्वित करने के लिए सेण्टर्स व उपकेन्द्र की घोषणा की। 


आचार्यश्री ने आगे प्रेरणा प्रदान करते हुए कहा कि तेरापंथ समाज कही भी रहे, कहीं भी जाए, नॉनवेज व शराब आदि के सेवन से बचने का प्रयास करना चाहिए। अपनी निंदा का जवाब अपने अच्छे कार्यों से देने का प्रयास करना चाहिए। संयम के साथ अपना अच्छा कार्य करने का प्रयास करना चाहिए। समाज की संस्थाओं में नैतिकता रखने का प्रयास करना चाहिए। मैत्री और शुद्ध भावना रखना ही धर्म है। दूसरों का कल्याण हो, इसके लिए दूसरों की सेवा का भी प्रयास करना चाहिए। साध्वीप्रमुखाजी, साध्वीवर्याजी और मुख्यमुनि महावीर धर्मसंघ को अपनी सेवाएं दे रहे हैं। और भी साधु-साध्वियां चाहे गुरुकुलवास में हों या न्यारा में वे अपने कार्यों में ध्यान देते हैं। कई संत बहुत अच्छी सेवा दे रहे हैं। संत कई संस्थाओं के आध्यात्मिक पर्यवेक्षक के रूप में अपनी सेवा दे रहे हैं। बहुत कर्मठता से अपनी सेवा दे रहे हैं। कई साध्वियां आगम के कार्य और अन्य सेवा के कार्य से जुड़ी हुई हैं। सभी अपने कार्य मंे जुटे रहें। 


आचार्यश्री पट्ट से नीचे खड़े हुए तो अपने आराध्य के साथ चतुर्विध धर्मसंघ खड़ा हुआ और संघगान प्रारम्भ किया। संघगान से पूरा स्मृतिवन गूंज रहा था। इसके साथ ही आचार्यश्री ने भुज-कच्छ में आयोजित 161वें मर्यादा महोत्सव के त्रिदिवसीय समारोह की सम्पन्नता की घोषणा भी की। इस प्रकार ऐतिहासिक भूमि पर तेरापंथ धर्मसंघ का ऐतिहासिक सुसम्पन्न हुआ। 

"तेरापंथ धर्मसंघ का महाकुंभ 161 वाँ मर्यादा महोत्सव" - भुज (कच्छ)- तृतीय दिवस

मर्यादा के शिखर पुरुष युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमणजी द्वारा नमस्कार महामंत्र के समुच्चारण के साथ मर्यादा महोत्सव के तृतीय दिवस के मुख्य कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ

पूज्यप्रवर द्वारा आज होगी साधु - साध्वियों के चातुर्मास क्षेत्र की घोषणाएं


बहुश्रुत परिषद सदस्य मुनिश्री दिनेशकुमारजी द्वारा जय घोष एवं "भीखण जी स्वामी भारी मर्यादा बांधी गीत के संगान के पश्चात समणी वृंद द्वारा "गुरु भुज मां आव्या" गीत की हुई श्रद्धासिक्त प्रस्तुति


मर्यादा महोत्सव के अवसर पर साध्वीवृंद द्वारा "भिक्षु का आसन - भिक्षु का शासन" गीत की हुई श्रद्धासिक्त प्रस्तुति


मर्यादा महोत्सव के अवसर पर मुनिवृन्द द्वारा "विघ्नविनायक मंगलदायक स्वामीजी का जय नारा" गीत की हुई श्रद्धासिक्त प्रस्तुति


मर्यादा महोत्सव के संदर्भ में साध्वीप्रमुखा श्री विश्रुतविभाजी ने "मर्यादा और अनुशासन" विषय पर किया उपस्थित जन मेदनी को सम्बोधित

जहाँ मर्यादा होती है वहाँ विकास, सफलता और महानता स्वतः आ जाती है : साध्वीप्रमुखा श्री विश्रुतविभाजी


पूज्य गुरुदेव मर्यादा महोत्सव के अवसर पर चतुर्विध धर्मसंघ को प्रदान कर रहे है प्रेरणा पाथेय

पुज्य गुरुदेव ने आचार्य भिक्षु द्वारा लिखित ऐतिहासिक मर्यादा पत्र को दिखाते हुए मर्यादाओं की महत्ता पर डाला प्रकाश

तेरापंथ में पांच बातों में एकता है । वे है "एक आचार, एक विचार, एक आचार्य, एक विधान और एक सुगुरु  : आचार्य श्री महाश्रमणजी


हमारे संघ में मर्यादा शिरोमणि है । हमारी मुख्य पांच मर्यादाएं है : आचार्य श्री महाश्रमणजी


पुज्य गुरुदेव युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमणजी द्वारा 161 वें मर्यादा महोत्सव के उपलक्ष में सम्मुचरित गीत


परम पूज्य आचार्य श्री महाश्रमणजी ने महत्ती कृपाकर मर्यादा महोत्सव के अवसर पर निम्न लिखित मुमुक्ष भाई बहिनों की दीक्षा दिनांक 3-9-2025, बुधवार, भाद्रव शुक्ला एकादशी को प्रेक्षा विश्व भारती, कोबा (अहमदाबाद) में देने का फरमाया है।


मर्यादा के शिखर पुरुष आचार्य श्री महाश्रमणजी ने आचार्य श्री भिक्षु द्वारा लिखित ऐतिहासिक मर्यादापत्र का किया वांचन । सभी उपस्थित साधु साध्वियों ने मर्यादा पत्र में उल्लेखित संकल्पों का किया उच्चारण।


मर्यादा महोत्सव के अवसर पर हाजरी वांचन का अद्भुत दृश्य देख श्रावक - श्राविका समाज हुआ अभिभूत

पूज्य गुरुदेव द्वारा समुच्चरित मर्यादाओं के लेखपत्र का पंडाल के दोनों ओर पंक्ति बद्ध खड़े साधु - साध्वी वृंद ने पुनः किया उच्चारित


तेरापंथ धर्मसंघ में मर्यादा, अनुशासन और एकता का दिव्य संगम – 161वें मर्यादा महोत्सव के महाकुंभ का तृतीय दिवस उल्लासपूर्वक संपन्न


सोमवार, फ़रवरी 03, 2025

मर्यादा महोत्सव : उदयपुर


उदयपुर में तेरह चारित्रात्माओ के सान्निध्य में तेरापंथ धमिसंघ ने मनाया 161 वाँ मर्यादा महोत्सव 

बहुश्रुत मुनिश्री उदित कुमार का उदयपुर में आगमन

तेरापंथ धर्मसंघ का 161 वाँ मर्यादा महोत्सव का शहर के तेरापंथ सभा भवन अणुव्रत चौक में तेरापंथ सभा के तत्वावधान में तेरह साधु-साध्वीयों के सान्निध्य में मुनिवृन्द के नमस्कार महामंत्रोच्चारण के साथ भव्य आगाज हुआ शासन श्री मुनि सुरेश कुमार ने तेरापंथ धर्मसंघ का आधार मर्यादा पत्र का वाचन करते हुए कहा आचार्य भिक्षु ने जब मर्यादाओं का सृजन किया तब इस महोत्सव का समायोज न नहीं होता था यह श्रीमद जयाचार्य की सुझबुझ की परिणति है। मुनि ने मर्यादा पत्र का वाचन करते हुए कहा- यह मर्यादा पत्र नहीं तेरापंथ धर्म संघ का सुरक्षा छत्र है। मुनि ने इस अवसर पर तेरापंथ शासन पाया रे भाग्य बड़े बलवान गीत प्रस्तुत किया ।

मुनि मुनिसुव्रत कुमार ने कहा- तेरापंथ धर्मसंध जैसा पुण्यशाली धर्मसंध पाकर कौन अपने सौभाग्य की सराहना नहीं करेगा। मुनि ने "भिक्षु शासन की महिमा अपार हैं। सुमधुर गीत का संगान करते हुए कहा- जो मर्यादा का शुद्ध पालन करता है वह सृष्टि के लिए पुज्य हो जाता है।

बहुश्रुत परिषद् सदस्य व ज्ञानशाला आध्यात्मिक पर्यवेक्षक मुनि उदित कुमार ने कहा- दीक्षीत होने के बाद जीवन भर मानसिक व शारिरीक तौर पर निश्चिंत करना ही तेरापंथ धर्मसंघ की मिसाल है। अनुशासन, समर्पण का यह उत्सत केवल तेरापंथ में ही हो सकता है।मुनि ने सेवा के विभिन्न आयामों पर विश्लेषण किया।

साध्वी सम्यकप्रभा ने कहा-तेरापंथ धर्मसंघ की तेजस्विता का आधार है अनुशासन । बहुत सहज है औरो पर अनुशासन करना किन्तु जो स्वयं पर शासन करना सीख ले वही नायक है। 

मुनिवृंद की और से मुनि सम्बोध कुमार 'मेधांश' मुनि मंगल प्रकाश, मुनि रम्य कुमार, मुनि ज्योतिर्मय, मुनि शुभम कुमार, मुनि सिद्धप्रज्ञ ने समुहगान, साध्वी वृंद की ओर से साध्वी सौम्यप्रभा, साध्वी मलय प्रभा, साध्वी दीक्षीत प्रभा ने समुहगान से मर्यादा की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम में ट्राइबल विभाग निदेशक ओ. पी. जैन ने श्रावक निष्ठा व पत्र का वांचन करते हुए श्रावक समाज को संघीय निष्ठा की शपथ दिलाइ । इस अवसर पर तेरापंथ महिला मंडल व तेरापंथ युवक परिषद् ने समूह गान की प्रस्तुति दी तेरापंथ सभा अध्यक्ष कमल नाहटा, सभा मंत्री अभिषेक पोखरणा , ते. यु.प अध्यक्ष भुपेश खमेसरा, महिला मंडल अध्यक्षा सीमा बाबेल ने भावपूर्ण विचारो की अभिव्यक्ति दी। आभार सभा उपाध्यक्ष आलोक पगारिया ने किया। मंच संचालन मुनि सम्बोध कुमार 'मेधांश' ने किया। कार्यक्रम का समापन संघ गान व मुनि सुरेश कुमार के मंगलपाठ से हुआ।





161 वां मर्यादा महोत्सव 2025 का द्वितीय दिन

आज्ञा, मर्यादा, आचार्य, गण और धर्म में समाहित है मर्यादा महोत्सव का सार : आचार्य महाश्रमण

161वें मर्यादा महोत्सव का दूसरा दिवस

आचार्यश्री महाप्रज्ञजी के पट्टोत्सव पर आचार्यश्री ने किया श्रद्धा स्मरण

मुख्यमुनिश्री ने जनता को किया उद्बोधित

श्रद्धालुओं ने श्रीचरणों में प्रस्तुत की अनेक प्रस्तुतियां
 


03.02.2025, सोमवार, भुज, कच्छ (गुजरात), भुज की धरा पर गुजरात का प्रथम तथा जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघ का 161वां मर्यादा महोत्सव। भुज के ऐतिहासिक स्मृतिवन के प्रांगण में बने जय मर्यादा समवसरण में भव्य आयोजन। सोमवार को मर्यादा महोत्सव का दूसरा दिन। निर्धारित समयानुसार तेरापंथ धर्मसंघ के ग्यारहवें अनुशास्ता, भगवान महावीर के प्रतिनिधि, अध्यात्मवेत्ता आचार्यश्री महाश्रमणजी मंच के मध्य विराजमान हुए और मंगल महामंत्रोच्चार करते हुए दूसरे दिवस का मंगल शुभारम्भ किया। 

आज के आयोजन में सर्वप्रथम मुमुक्षु बहनों ने गीत का संगान किया। तदुपरान्त मुख्यमुनिश्री महावीरकुमारजी ने समुपस्थित विशाल जनमेदिनी को उद्बोधित किया। तेरापंथ धर्मसंघ के वर्तमान अनुशास्ता, युगप्रधान आचार्यश्री महाश्रमणजी ने मर्यादा महोत्सव के दूसरे दिन अपनी अमृतमयी वाणी से अमृतवर्षा करते हुए कहा कि पांच शब्द हैं-आज्ञा, मर्यादा, आचार्य, गण और धर्म। इन पांच शब्दों में मार्यादा महोत्सव, साधुता, संगठन की सफलता के तत्त्व सन्निहित हैं। मैं आज्ञा की सम्यक् आराधना करूंगा। आज्ञा के प्रति एक समर्पण का भाव होना, सफलता का महत्त्वपूर्ण सूत्र प्रतीत हो रहा है। जिसकी आज्ञा से आज्ञापालक का हित हो सकता है, उसकी आज्ञा का पालन करने का प्रयास होना चाहिए। जैन आगमों और शास्त्रों की आज्ञा का पालन करने का प्रयास करना चाहिए। जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघ में 32 आगम मान्य हैं। आदमी को आगमों की आज्ञा पर ध्यान देने का प्रयास करना चाहिए। शास्त्रों की वाणी के प्रति जागरूक रहने का प्रयास करना चाहिए। वर्तमान में तीर्थंकर उपलब्ध नहीं तो आचार्य उनके प्रतिनिधि के रूप में होते हैं। आचार्य की आज्ञा पर ध्यान देना चाहिए। तेरापंथ धर्मसंघ में आचार्य की आज्ञा का महत्त्वपूर्ण स्थान है। साधु-साध्वियों को ऐसा त्याग भी दिलाया जाता है कि ‘आचार्य की आज्ञा को लांघने का त्याग है।’ आचार्य की आज्ञा का लांघने का त्याग है, तो आचार्य की आज्ञा का कितना महत्त्व हो जाता है।

आचार्य की कड़ी दृष्टि को भी सहन करने का प्रयास करना चाहिए। सहन करने में हीरे के समान कठोर बनना चाहिए न कि कांच की भांति अधीर। गुरुओं की कठोर वाणी को सहन करने वाला ऊंचाई को प्राप्त कर सकता है। अपने अग्रणी की आज्ञा पर भी ध्यान देने का प्रयास करना चाहिए। अग्रणी साधु-साध्वी आचार्य के प्रतिनिधि होते हैं, इसलिए उनकी आज्ञा आदि का पालन करने का प्रयास करना चाहिए। आचार्यश्री ने युवाचार्यश्री जीतमलजी के प्रसंग का वर्णन किया। आज्ञा की आराधना सफलता का एक सूत्र है। 

दूसरी बात है मर्यादाओं के प्रति निष्ठा। मर्यादा का मान हम रखेंगे तो मानों मयार्दाएं हमारा मान रख सकेंगी। संगठन के मर्यादाओं के पालन के प्रति जागरूक रहने का प्रयास करना चाहिए। तीसरी बात बताई गई कि मैं आचार्य की सम्यक् आराधना करूंगा। आचार्य की आज्ञा ही नहीं, उनकी इंगित पर ध्यान देना और उसे समझने का प्रयास करना, उनके प्रति विनयपूर्ण व्यवहार रखना, अप्रमत्त रहकर आचार्य की सुसुश्रा करना बहुत अच्छी बात होती है। सेवा के प्रति जागरूकता के लिए मुनि खेतसीजी स्वामी के प्रसंगों का आचार्यश्री ने वर्णन किया। चौथी बताई गई कि गण का अनुगमन करना। संघ है तो संघ की सेवा की भावना भी रखनी चाहिए। जितना संभव हो सके, संघ की सेवा करने का प्रयास करना चाहिए। आवेश में कभी संघ को छोड़ना नहीं चाहिए। छूटे तो कभी यह शरीर छूट जाए, लेकिन संघ का परित्याग करने से बचने का प्रयास करना चाहिए। पांचवी बात बताई गई कि धर्म कभी नहीं छोडूंगा। अहिंसा, संयम और तप रूपी धर्म को कभी छोड़ना नहीं चाहिए। शरीर से प्राण भले छूट जाए, लेकिन धर्म को नहीं छोड़ना चाहिए। धर्म के प्रति ऐसी निष्ठा होनी चाहिए। 

आचार्यश्री ने आगे कहा कि आचार्यश्री तुलसी ने मुनिश्री नथमलजी स्वामी टमकोर को अपना युवाचार्य बनाया। आज माघ शुक्ला षष्ठी है। आचार्यश्री महाप्रज्ञजी का आचार्य पदारोहण दिवस है। आज के दिन आचार्यश्री तुलसी ने दिल्ली में उन्हें आचार्य पद पर प्रतिष्ठित हुए। ऐसा अवसर इस धर्मसंघ में एक ही बार आया कि अपने गुरु और आचार्य के रहते हुए ही आचार्य पद प्राप्त किया। आचार्य के छत्तीस गुण बताए गए हैं। उनका आयुष्य नब्बे वर्ष का रहा। उनका लम्बा संयम पर्याय रहा। हम आचार्यश्री महाप्रज्ञजी के प्रति श्रद्धा अभिव्यक्त करता हूं। आज मर्यादा महोत्सव का दूसरा दिन है। इस प्रकार हम सभी पांचों शब्दों के प्रति जागरूक रहें। 

मंगल प्रवचन के उपरान्त आचार्यश्री महाश्रमण मर्यादा व्यवस्था समिति के अध्यक्ष श्री कीर्तिभाई संघवी ने अपनी भावाभिव्यक्ति दी। तेरापंथ समाज भुज-कच्छ ने संयुक्त रूप में गीत का संगान किया। भुज से संबद्ध मुनि अनंतकुमारजी ने अपनी आस्थासिक्त अभिव्यक्ति दी। आचार्यश्री ने उन्हें मंगल आशीर्वाद प्रदान किया। भुज ज्ञानशाला के ज्ञानार्थियों ने अपनी भावपूर्ण प्रस्तुति दी। जैन विश्व भारती के पदाधिकारियों द्वारा ‘शासनश्री साध्वी अशोकश्री पावन पथगामिनी’ पुस्तक आचार्यश्री के समक्ष लोकार्पित की गई। इस संदर्भ में आचार्यश्री ने मंगल आशीर्वाद प्रदान किया। 

संस्था शिरोमणि तेरापंथी महासभा के अध्यक्ष श्री मनसुखलाल सेठिया, अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष श्री रमेश डागा, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के अध्यक्ष श्री हिम्मत माण्डोत, जैन विश्व भारती के अध्यक्ष श्री अमरचंद लुंकड़, अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी के अध्यक्ष श्री प्रताप दुगड़, विकास परिषद के सदस्य श्री पदमचन्द पटावरी ने अपनी भावाभिव्यक्ति दी। आगामी मर्यादा महोत्सव छोटी खाटू में आयोजित है। इस संदर्भ में छोटी खाटू तेरापंथ समाज अपना आमंत्रण लेकर गुरु सन्निधि में उपस्थित हुआ और गीत को प्रस्तुति दी। आचार्यश्री ने कहा कि छोटी खाटू में वर्ष 2026 का मर्यादा महोत्सव घोषित है। खूब आध्यात्मिकता-धार्मिकता बनी रहे। चतुर्मास प्रवास व्यवस्था समिति-अहमदाबाद ने भी गीत को प्रस्तुति दी। अक्षय तृतीया व्यवस्था समिति-डीसा की ओर श्री रतनलाल मेहता ने अपनी भावाभिव्यक्ति दी। आचार्यश्री के मंगलपाठ के साथ मर्यादा महोत्सव के दूसरे दिन का कार्यक्रम सुसम्पन्न हुआ। 



पूज्य गुरुदेव युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी द्वारा नमस्कार महामंत्र के समुच्चारण के साथ 161 वें मर्यादा महोत्सव के द्वितीय दिवस का हुआ शुभारम्भ

पारमार्थिक शिक्षण संस्था की मुमुक्षु बहनों द्वारा मर्यादा महोत्सव के अवसर पर सामूहिक गीत की हुई श्रद्धासिक्त प्रस्तुति


मर्यादा महोत्सव के अवसर पर मुख्यमुनि श्री महावीरकुमारजी ने अनुशासन विषय पर उपस्थित श्रद्धालु समाज को।किया सम्बोधित


मर्यादा के शिखर पुरुष युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमणजी ने मर्यादा महोत्सव के द्वितीय दिवस "आज्ञा की महत्ता" के संदर्भ में उपस्थित श्रद्धालु समाज को प्रदान किया प्रेरणा पाथेय


आचार्य श्री महाश्रमण मर्यादा महोत्सव प्रवास व्यवस्था समिती : भुज - कच्छ के अध्यक्ष श्री कीर्तिभाई संघवी ने श्रीचरणों में प्रस्तुत की कृतज्ञता पूर्ण भावाभिव्यक्ति


तेरापंथ समाज - भुज कच्छ ने "जय मर्यादा - जय मर्यादा" गीत की समवेत स्वर में दी श्रद्धासिक्त प्रस्तुति


भुज के दीक्षित संत मुनि श्री अनंतकुमारजी द्वारा भावाभिव्यक्ति के पश्चात ज्ञानशाला के बच्चों द्वारा "यह महोत्सव है मर्यादा का" गीत की हुई भावपूर्ण प्रस्तुति


पूज्य गुरुदेव के सानिध्य में आचार्य श्री महाश्रमण मर्यादा महोत्सव प्रवास व्यवस्था समिति - छोटी खाटू द्वारा वर्ष - 2026 के लोगो के अनावरण के पश्चात छोटी खाटू वासियों द्वारा हुई गीत की श्रद्धासिक्त प्रस्तुति


केंद्रीय संस्थाओं द्वारा प्रस्तुति के क्रम में संस्था शिरोमणि तेरापंथी महासभा, अभातेयुप, टीपीएफ, जैन विश्व भारती - लाडनूँ , अणुविभा के अध्यक्षों द्वारा संस्थाओं की गतिविधियों की दी प्रस्तुति के पश्चात विकास परिषद सदस्य श्री पदमचंदजी पटावरी ने प्रस्तुत की अपनी भावाभिव्यक्ति















रविवार, फ़रवरी 02, 2025

161 वां मर्यादा महोत्सव 2025 का प्रथम दिन

भुज की धरा पर प्रारम्भ हुआ मर्यादा का महाकुम्भ ‘161वां मर्यादा महोत्सव’

गुजरात का प्रथम मर्यादा महोत्सव भुज के स्मृतिवन में हुआ समायोजित

सेवाकेन्द्रों पर आचार्यश्री ने की नियुक्तियां, सेवा को समर्पित रहा प्रथम दिवस

चतुर्विध धर्मसंघ में बनी रहे आध्यात्मिक सेवा भावना : तेरापंथाधिशास्ता महाश्रमण

अनेक कृतियां व जयतिथि पत्रक आचार्यश्री के समक्ष हुए लोकार्पित

करीब चार घंटे तक चलता रहा मर्यादा महोत्सव का कार्यक्रम


02.02.2025, रविवार, भुज, कच्छ (गुजरात), इस समय एक ओर जहां सनातन परंपरा में भारत के उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में महाकुम्भ में बसंत पंचमी के अवसर पर अमृत स्नान हो रहा है तो दूसरी ओर भारत के पश्चिम भाग में स्थित गुजरात प्रदेश के कच्छ जिले के भुज नगर में जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघ के वर्तमान अधिशास्ता, युगप्रधान, शांतिदूत आचार्यश्री महाश्रमणजी की मंगल सन्निधि में भुज में बने स्मृतिवन (जिसे वर्ष 2001 में आए भूकंप में हताहत हुए लोगों की स्मृति में बनाया गया है।) के परिसर में बने जय मर्यादा समवसरण में गुजरात के प्रथम मर्यादा महोत्सव व तेरापंथ धर्मसंघ की परंपरा का 161वां मर्यादा का महाकुम्भ मर्यादा महोत्सव का महामंगल शुभारम्भ हुआ। जय मर्यादा समवसरण के विशाल पण्डाल में श्रद्धा का पारावार उमड़ आया था। उपस्थित था तेरापंथ धर्मसंघ का चतुर्विध धर्मसंघ। मंच के मध्य दोपहर लगभग 12.15 बजे से कुछ समय पूर्व तेरापंथाधिशास्ता आचार्यश्री महाश्रमणजी विराजमान हुए तो श्रद्धालुओं के बुलंद जयघोष से पूरा स्मृतिवन गुंजायमान हो उठा। 

महातपस्वी आचार्यश्री महाश्रमणजी ने मंगलमहामंत्रोच्चार करने के उपरान्त तेरापंथ धर्मसंघ के आद्य अनुशास्ता आचार्यश्री भिक्षु व श्रीमज्जयाचार्यजी का सश्रद्धा स्मरण करते हुए 161वें मर्यादा महोत्सव के त्रिदिवसीय कार्यक्रम के शुभारम्भ की घोषणा की। तत्पश्चात आचार्यश्री ने मर्यादा महोत्सव के आधार पत्र ‘मर्यादा पत्र’ को स्थापित किया और इसके साथ ही प्रारम्भ हो गया गुजरात में समायोजित प्रथम मर्यादा महोत्सव का भव्य कार्यक्रम। चतुर्विध धर्मसंघ ने जयघोष करने के उपरान्त मुनि दिनेशकुमारजी के नेतृत्व में मर्यादा गीत का संगान किया गया। 

उपासक श्रेणी ने गीत का संगान किया। मर्यादा महोत्सव व्यवस्था समिति-भुज के स्वागताध्यक्ष श्री नरेन्द्रभाई मेहता ने अपनी अभिव्यक्ति दी। सेवा के लिए समर्पित इस प्रथम दिवस पर साध्वीवृंद की ओर से साध्वी मुदितयशाजी ने आचार्यश्री से सेवा में नियोजित करने की प्रार्थना की तो मुनिवृंद की ओर मुनि कुमारश्रमणजी ने सेवा में नियोजित करने की प्रार्थना की। 

तदुपरान्त साध्वीवर्या साध्वी सम्बुद्धयशाजी ने उपस्थित चतुर्विध धर्मसंघ को तेरापंथ धर्मसंघ में सेवा के महत्त्व को व्याख्यायित किया। 161वें मर्यादा महोत्सव के प्रथम दिवस पर तेरापंथाधिशास्ता आचार्यश्री महाश्रमणजी ने उपस्थित चतुर्विध धर्मसंघ को पावन संबोध प्रदान करते हुए कहा कि आज जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघ का मर्यादा महोत्सव का त्रिदिवसीय समारोह शुरु हुआ है। बसंतपंचमी के दिन से यह समारोह शुरु होता है। इसके प्रथम दिन सेवा की बात होती है। सेवा एक धर्म है। सेवा से कितना पुण्योपार्जन हो सकता है। सेवा के अनेक प्रकार हो सकते हैं। किसी की शारीरिक सेवा करना, वृद्ध को सहारा देना, भोजन देना, दवाई देना, किसी के शरीर की सार-संभाल करना। आज की बात शारीरिक, मानसिक, आध्यात्मिक सेवा करने की बात है। वैय्यावृत्त के रूप में सेवा के अलावा अन्य प्रकार से भी सेवा की जा सकती है। प्रवचन करना भी एक प्रकार की सेवा है। साधु-साध्वियां न्यारा में रहें तो आठ प्रहर में एक बार व्याख्यान देने का प्रयास करना चाहिए। परम पूज्य आचार्यश्री तुलसी के समय तो माईक आदि की व्यवस्था भी नहीं होती थी, तब भी वे प्रतिदिन प्रवचन किया करते थे। आज कई साधु-साध्वियों का दीक्षा दिवस है तो दीक्षा देना भी एक प्रकार की सेवा है। मुनिकुमारश्रमणजी के निमित्त से दीक्षा की बात याद आ गई। 

गुरुदेव तुलसी प्रवचन करते थे। वे अध्यापन भी कराते थे। ग्रंथ पढ़ाना, वर्तनी शुद्ध कराना, साधु-साध्वी के सेवा की व्यवस्था। धर्मसंघ की सेवा करना। साधु-साध्वियों की पृच्छा करना। समाज की संस्थाओं की भी सेवा करते थे और फिर यात्रा करना। आचार्यश्री तुलसी पहली बार कोलकाता और दक्षिण भारत पधारे थे। उनसे पहले हमारे धर्मसंघ में कोई भी आचार्य न कोलकाता पधारे और न ही दक्षिण भारत पधारे थे। पारमार्थिक शिक्षण संस्था की मुमुक्षु बाइयों को संभालना भी अच्छी सेवा है। साध्वीवर्या और अनेक समणियां भी इस कार्य से जुड़ी हुई हैं। समाज के लोग अपने ढंग से ध्यान दे लेते हैं। इनकी सेवा करना भी अच्छी बात होती है। मुमुक्षु की संख्या वृद्धि का प्रयास जितना संभव हो सके, करने का प्रयास करना चाहिए। 

आचार्यश्री ने सेवाकेन्द्रों पर सेवा की नियुक्ति का क्रम प्रारम्भ करते हुए कहा कि लाडनूं सेवाकेन्द्र (साध्वीवृंद) में साध्वी कार्तिकयशाजी के ग्रुप को सेवा के लिए नियोजित किया। बीदासर समाधिकेन्द्र में साध्वी मंजुयशाजी के ग्रुप को नियुक्त किया। श्रीडूंगरगढ़ सेवाकेन्द्र में साध्वी संगीतश्रीजी व साध्वी परमप्रभाजी के ग्रुप को नियोजित किया। गंगाशहर सेवाकेन्द्र में साध्वी विशदप्रभाजी व साध्वी लब्धियशाजी के ग्रुप को तथा हिसार उपसेवाकेन्द्र में साध्वी शुभप्रभाजी के गुप को सेवा के लिए नियोजित किया। संतों के सेवाकेन्द्र में छापर सेवाकेन्द्र के लिए मुनि देवेन्द्रकुमारजी के ग्रुप को तथा जैन विश्व भारती, लाडनूं में मुनिश्री विजयकुमारजी स्वामी के ग्रुप के साथ मुनि तन्मयकुमार व मुनि कांतिकुमारजी को सेवा के लिए नियुक्त किया। आचार्यश्री ने गंगाशहर में सेवा के लिए मुनिश्री कमलकुमारजी स्वामी के ग्रुप को सेवा के लिए नियुक्ति देने के साथ-साथ गंगाशहर की अच्छी सार-संभाल करने की अभिप्रेरणा भी प्रदान की। 

तदुपरान्त आचार्यश्री ने समस्त साधु-साध्वियों को सेवा की भावना को पुष्ट बनाए रखने की प्रेरणा भी प्रदान की। सेवा का संस्कार सभी में अच्छे रूप में बने रहें। श्रावक समाज भी कितनी सेवा देते हैं। दवा, चिकित्सा आदि के अलावा साधु-साध्वियों की यात्रा व्यवस्था में साथ चलना, डेरों आदि में रहते हैं। सभी में आध्यात्मिक सेवा की भावना बनी रहे। 

जैन विश्व भारती के द्वारा प्रकाशित आचार्यश्री की कृति ‘छह बातें ज्ञान की’, समणी कुसुमप्रज्ञाजी के सहयोग से ‘प्रकिर्णक संचय’ तथा जय तिथि पत्रक आदि आचार्यश्री के समक्ष लोकार्पित की गई। मित्र परिषद, कोलकाता द्वारा तिथि दर्पण को भी आचार्यश्री के समक्ष लोकार्पित किया गया। इस संदर्भ में आचार्यश्री ने मंगल आशीर्वाद प्रदान किया। समणी कुसुमप्रज्ञाजी ने अपनी भावाभिव्यक्ति दी। ‘बेटी तेरापंथ की’ की सदस्याओं ने गीत का संगान किया। आचार्यश्री ने बेटियों को मंगल आशीर्वाद प्रदान किया। 

आज के कार्यक्रम में स्थानकवासी समुदाय की साध्वीजी भी आई थीं। आचार्यश्री ने उन्हें मंगल आशीर्वाद प्रदान किया। ‘जो प्राप्त है, वह पर्याप्त है’ नामक ग्रंथ को छाजेड़ परिवार द्वारा आचार्यश्री के समक्ष लोकार्पित किया गया। श्रीडूंगरगढ़ छाजेड़ परिवार की बहू-बेटियों ने गीत का संगान किया। डॉ. शांताबेन, विकास परिषद के सदस्य श्री पदमचंद पटावरी तथा श्रीमती मनीषा छाजेड़ ने ग्रंथ के संदर्भ में अपनी अभिव्यक्ति दी। 

आचार्यश्री ने इस ग्रंथ के संदर्भ में कहा कि संघसेवी स्व. कन्हैयालाल छाजेड़ के स्मृति ग्रंथ के संदर्भ में आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि इससे पाठकों को अच्छी प्रेरणा मिले। इनके परिवार में अच्छे धार्मिक संस्कार पुष्ट होते रहें।
भारतीय जनता पार्टी के कच्छ जिलाध्यक्ष श्री देवजी भाई अहीर ने आचार्यश्री के दर्शन कर अपनी श्रद्धाभिव्यक्ति दी। स्मृतिवन के डायरेक्टर श्री पाण्डेयजी, अमृतवाणी के अध्यक्ष श्री ललित दुगड़, श्री मदनलाल तातेड़, आचार्य भिक्षु समाधि स्थल संस्थान, सिरियारी की ओर से श्री मर्यादा कोठारी, आचार्यश्री तुलसी शांति प्रतिष्ठा, गंगाशहर की ओर से श्री हंसराज डागा, प्रेक्षा विश्व भारती के श्री भेरुभाई चौपड़ा, प्रेक्षा इंटरनेशनल के अध्यक्ष श्री अरविंद संचेती ने अपनी भावाभिव्यक्ति दी। आचार्यश्री के मंगलपाठ से मर्यादा महोत्सव के प्रथम दिवस का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन मुनि दिनेशकुमारजी ने किया। लगभग चार घंटे तक चले इस कार्यक्रम को आदिनाथ चैनल व तेरापंथ के यूट्यूब चैनल ‘तेरापंथ’ पर लाइव किया गया। जिससे देश व विदेश में बैठे श्रद्धालु लाभान्वित हुए।  



गुर्जर धरा पर आयोजित हो रहा है प्रथम मर्यादा महोत्सव

श्रद्धा, भक्ति एवं समर्पण के त्रिवेणी संगम स्वरूप तेरापंथ के महाकुंभ का

कच्छ (गुजरात) की धरा पर हुआ भव्य आग़ाज़

मर्यादा के शिखर पुरुष आचार्य श्री महाश्रमणजी के मुखारविंद से नमस्कार महामंत्रोच्चार से त्रिदिवसीय मर्यादा महोत्सव का हुआ प्रारंभ

पूज्य गुरुदेव युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी ने आचार्य श्री भिक्षु एवं श्रीमद् जयाचार्य का स्मरण करते हुए 161 वें मर्यादा महोत्सव के प्रारम्भ की घोषणा करते हुए ऐतिहासिक मर्यादा पत्र की स्थापना की


बहुश्रुत परिषद् सदस्य मुनिश्री दिनेशकुमारजी द्वारा घोष उच्चारण एवं "भीखणजी स्वामी भारी मर्यादा बांधी" गीत के संगान के पश्चात उपासक श्रेणी ने दी "ओ गुरु दो ऐसा आशीर्वर" गीत की श्रद्धाशिक्त प्रस्तुति


पूज्य प्रवर के समक्ष साधु साध्वी वृंद द्वारा सेवा हेतु नियुक्ति के लिए क्रमशः किया गया निवेदन

साध्वी समाज की ओर से साध्वी श्री मुदितयशाजी ने किया सेवा हेतु नियुक्ति का निवेदन

संत समाज की ओर से मुनिश्री कुमारश्रमण जी ने किया सेवा हेतु नियुक्ति का निवेदन


साध्वीवर्या साध्वी श्री सम्बुद्धयशाजी ने मर्यादा महोत्सव के अवसर पर सेवा के सन्दर्भ में प्रस्तुत की अपनी भावाभिव्यक्ति


पूज्य गुरुदेव युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी ने उपस्थित श्रद्धालु समाज को सेवा के संदर्भ में प्रदान किया प्रेरणा पाथेय

जो दूसरों के लिए कार्य करे वह कार्यकर्ता होता है : युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमणजी


161 वें मर्यादा महोत्सव के प्रथम दिवस पूज्य गुरुदेव द्वारा आगामी वर्ष के लिए विभिन्न सेवा केंद्रों में सेवा हेतु नियुक्तियों की हुई घोषणा



मर्यादा महोत्सव के उपलक्ष में भुज से तेरापंथ की बेटियों ने दी "महाश्रमण इस युग में तेरापंथ के राम" गीत की श्रद्धासिक्त प्रस्तुति


पूज्य गुरुदेव की सन्निद्धि में विकास परिषद् के पूर्व संयोजक स्व. कन्हैयालाल जी छाजेड़ से सम्बद्ध स्मृति ग्रन्थ "जो प्राप्त है वह पर्याप्त है" का हुआ लोकार्पण










मंगलवार, अक्टूबर 22, 2024

हे महाश्रमण ! मैं तुझे क्या कहूँ


हे महाश्रमण ! मैं तुझे क्या कहूँ !!!

             

सूर्य का प्रकाश कहूँ  या चन्द्रमा की शीतलता कहूँ ,

करुणा की झील कहूँ  या ज्ञान का सागर कहूँ  !

कोमल की मधुरता कहूँ  या शहद की मिठास कहूँ ,

तारा कहूँ  या ध्रुव तारा कहूँ , निर्मल कहूँ  या निर्मलता कहूँ !

मां की ममता कहूँ  या पिता का प्यार कहूँ ,

भाई का कर्तव्य कहूँ  या वात्सल्य का झरना कहूँ  !

कोमल की मधुरता कहूँ  या शहद की मिठास कहूँ  !

विद्यालय कहूँ  या विश्वविद्यालय कहूँ ,

आलय कहूँ  या आत्म हिमालय कहूँ !

अनुकम्पा का प्रसाद कहूँ  या प्रभु का आशीर्वाद कहूँ !

दिव्यता कहूँ  या भव्यता कहूँ , सुंदरता कहूँ  या आत्म सुंदरता कहूँ !

नम्रता कहूँ  या विनम्रता कहूँ  समता कहूँ  या सरलता कहूँ !

नोट कहूँ  या नोटों का बैंक कहूँ , कुछ कहे तो आध्यात्मिक एटीएम कहूँ !

तपस्वी कहूँ  या महातपस्वी कहूँ , यशस्वी कहूँ  या महायशस्वी कहूँ !

उज्ज्वलता का आकाश कहूँ  या संकल्पों की बरसात कहूँ  !

जल कहूँ  या जल की तरंग कहूँ ,

 कुछ कहूँ  तो जीवन की उमंग कहूँ !

   ज्योति कहूँ  या ज्वाला कहूँ , 

  कुछ कहूँ  तो दिव्य उजाला कहूँ  !

मान कहूँ  या आत्म सम्मान कहूँ !

मैं तो तुलसी महाप्रज्ञ का हनुमान कहूँ 

सत्य कहूँ  या शाश्वत कहूँ , समझ में नहीं आता है,           मैं क्या कहूँ !

अगर कुछ कहूँ  तो शाश्वत ज्ञाता दृष्टा कहूँ !

पुष्प कहूँ  या हृदय का हार कहूँ !

अगर कुछ कहूँ  तो जगत का पालनहार कहूँ !          

विशेषण कम विशेषताएं अनेक हैं,  शब्द कम उपमाएं अनेक हैं !

हे महाश्रमण ! तुझे मैं क्या कहूँ , 

 अगर कुछ कहूँ  तो ये ही कहूँ 

मेरे हृदय की सांस कहूँ , 

तुलसी , महाप्रज्ञ और तीर्थंकर

का साक्षात कहूँ !

हे नेमा नंदन, झूमर वंदन मेरे महाश्रमण तुझे प्रणाम !!!!


 -  हेमन्त छाजेड़

शुक्रवार, दिसंबर 15, 2023

Spiritual meeting of two Acharyas of Jainism in 'Jainam Jayatu Shasanam' program


स्वयं की आत्मा को बनाएं मित्र : युगप्रधान आचार्यश्री महाश्रमण

नवकार मंत्र से चलता है जिन शासन : ज्योतिषाचार्य प्रणामसागरजी

15.12.2023, शुक्रवार, दादर (पूर्व), मुम्बई (महाराष्ट्र), जन-जन में सद्भावना, नैतिकता और नशामुक्ति की अलख जगाने वाले, जन-जन को सन्मार्ग दिखाने वाले, मोक्ष प्राप्ति का साधन बताने वाले जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघ के ग्यारहवें अनुशास्ता की मंगल सन्निधि में दादर प्रवास के दूसरे दिन दिगम्बर सम्प्रदाय के ज्योतिषाचार्य प्रणाम सागरजी महाराज भी उपस्थित हुए। जैन सम्प्रदाय के दो आध्यात्मिक गुरुओं का आध्यात्मिक जन-जन को आह्लादित कराने वाला रहा। मुख्य प्रवचन कार्यक्रम में दोनों आचार्यों ने उपस्थित श्रद्धालु जनता को पावन प्रेरणा भी प्रदान की व जैन एकता का मंगल संदेश प्रदान किया। 

शुक्रवार को प्रातःकाल श्री साउण्ड सिने स्टूडियो में बने वर्धमान समवसरण में आज ‘जैनम् जयतु शासनम्’ का समायोजन हुआ। इस जैन शासन के प्रभावक कार्यक्रम में उपस्थित जनता को जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघ के देदीप्यमान महासूर्य आचार्यश्री महाश्रमणजी ने पावन पाथेय प्रदान करते हुए कहा कि दुनिया में हर किसी के मित्र भी होते हैं, अथवा आदमी अपना मित्र बनाता है। शास्त्रों में एक बात बताई गई कि मानव की स्वयं की आत्मा ही उसकी सबसे अच्छी मित्र होती है, और आत्मा ही शत्रु भी हो सकती है। अच्छी प्रवृत्ति में लगी हुई आत्मा उस व्यक्ति की मित्र होती है और बुरी प्रवृत्ति में लगी हुई आत्मा उस व्यक्ति की शत्रु होती है। अहंकार, क्रोध, लोभ व माया में लिप्त आत्मा आदमी की शत्रु व निरहंकार, संतोषी, सरल, धर्म परायण आत्मा स्वयं की मित्र होती है। 

मानव अपनी आत्मा को अपना मित्र बनाने का प्रयास करे। क्रोध, मान, माया और लोभ रूपी कषायों से अपनी आत्मा को मुक्त रखने का प्रयास हो। हम जैन संप्रदायों में भेद में भी अभेद को देखने का प्रयास करें। परस्पर सहयोग और सेवा की भावना का विकास होता रहे। जैन शासन के अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर के 2500 वर्ष के उपलक्ष में दिल्ली में एक विशाल कार्यक्रम का समायोजन हुआ था, जिसमें परम पूज्य गुरुदेवश्री तुलसी भी उपस्थित थे। उस दौरान जैन एकता के एक प्रतीक, एक ध्वज और एक ग्रन्थ की बात भी सामने आई थी। 

दिगम्बर जैन संप्रदाय के ज्योतिषाचार्य प्रणाम सागरजी महाराज ने कहा कि आज ‘जैन जयतु शासनम्’ का आयोजन है। नवकार महामंत्र के द्वारा हम सभी जैन हैं। संतों की वाणी से आदमी सौभाग्यशाली बनता है। शासन वोट के द्वारा चलता है और जिन शासन नवकार मंत्र से चलता है। परम पूजनीय आचार्यश्री महाश्रमणजी जैसे संतों के साथ समागन तो बहुत ही सुखद फल देने वाला है। हम सभी को जैन एकता का ध्यान रखना है और आचार्यजी के बताए मार्ग पर आगे बढ़ना चाहिए। इस दौरान उन्होंने स्वरचित अनेक पुस्तकें आचार्यश्री को उपहृत की। आचार्यश्री ने भी उन्हें एक पुस्तक उपहृत की। मंच पर दोनों आचार्यों के परस्पर स्नेह को देखकर जनता अभिभूत नजर आ रही थी। 


Make your soul a friend: Yugpradhan Acharyashri Mahashraman

 Jina rule is governed by Navkar Mantra: Astrologer Pranamsagarji

 15.12.2023, Friday, Dadar (East), Mumbai (Maharashtra), the eleventh member of the Jain Shwetambar Terapanth Dharma Sangh, who awakens the spirit of goodwill, morality and de-addiction among the people, who shows the right path to the people and tells the means of attaining salvation.  Pranam Sagarji Maharaj, the astrologer of Digambara sect, was also present on the second day of his stay in Dadar in the Mangal Sannidhi of Anushasta.  The spiritual teachings of two spiritual gurus of the Jain sect brought joy to the people.  In the main discourse program, both the Acharyas provided sacred inspiration to the devotees present and gave the auspicious message of Jain unity.

 Today on Friday morning, 'Jainam Jayatu Shashanam' was organized in the Vardhaman Samavasarana of Shree Sound Cine Studio.  The resplendent Mahasurya Acharyashri Mahashramanji of the Jain Shwetambar Terapanth Dharmasangh, while presenting the sacred Patheya to the people present in this impressive program of Jain rule, said that everyone has friends in the world, or man makes his own friends.  One thing mentioned in the scriptures is that man's own soul is his best friend, and the soul itself can be an enemy.  The soul engaged in good tendencies is the friend of that person and the soul engaged in bad tendencies is the enemy of that person.  The soul indulged in ego, anger, greed and illusion is man's enemy and the egoless, content, simple and religious soul is his own friend.

 Man should try to make his soul his friend.  Try to keep your soul free from the pain of anger, pride, illusion and greed.  Let us try to see the difference even within the differences in Jain sects.  The spirit of mutual cooperation and service should continue to develop.  A huge program was organized in Delhi to commemorate the 2500 years of Lord Mahavir, the last Tirthankar of Jain rule, in which His Holiness Gurudev Shri Tulsi was also present.  During that time, there was also talk of a symbol of Jain unity, a flag and a book.

Astrologer Pranam Sagarji Maharaj of Digambar Jain sect said that 'Jain Jayatu Shashanam' is being organized today.  By Navkar Mahamantra we all are Jains.  Man becomes fortunate by the words of saints.  Governance is run through votes and Jin's governance is run through Navkar Mantra.  Meeting with saints like the most revered Acharyashri Mahashramanji is going to give very pleasant results.  We all have to take care of Jain unity and move forward on the path shown by Acharyaji.  During this period, he gifted many self-written books to Acharyashree.  Acharyashree also gifted him a book.  The public seemed overwhelmed by the mutual affection between the two Acharyas on the stage.

बुधवार, नवंबर 08, 2023

स्वयं को उपयोगी बनाओ - अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य महाश्रमण


आदमी का उत्पादन करना एक बात है और उसका निष्पादन करना दूसरी बात है। प्राकृतिक तरीके से तो आदमी का उत्पादन होता ही है, किंतु अस्वाभाविक तरीकों से भी मनुष्यों का, प्राणियों का उत्पादन किया जाता रहा है। जैनाचार्य द्वारा रचित प्राचीन ग्रंथ 'जोणि पाहुड़' में बताया गया है कि विशेष विधि से प्राणियों का उत्पादन किया जा सकता है। वहां एक उदाहरण मिलता है। भक्त राजा आचार्य के पास पहुंचा और निवेदन किया- गुरुदेव! शत्रु राजा ने आक्रमण कर दिया है। उसकी सेना का सामना करने में असमर्थ हूं। आप समर्थ हैं, मेरे लिए शरण भूत है। इस संकट की स्थिति में आप ही त्राण दे सकते हैं। आचार्य का दिल करुणा से भर गया, राजा के प्रति अनुराग का भाव आ गया। आचार्य विधियों के वेत्ता थे। एक विधि का प्रयोग किया। तालाब में कोई ऐसा द्रव्य डाला कि देखते ही देखते तालाब में घुड़सवार निकलने लगे। हजारों घुड़सवार निकलते ही चले गए, शत्रु सेना घबरा उठी। सोचा, जिस राजा के पास इतनी विशाल सेना है, उसके सामने हम कैसे टिक पाएंगे? शत्रु सेना वहां से लौट गई और राजा का बचाव हो गया। एक विशेष विधि से घुड़सवार को उत्पन्न कर दिया गया। इसी प्रकार विधि उत्पादन का एक उदाहरण और मिलता है। मध्य रात्रि का समय। आचार्य अपने शिष्यों को जोणि पाहुड़ की वाचना दे रहे थे। उस वाचना के अंतर्गत मत्स्य का निर्माण और उनकी वृद्धि कैसे होती है? यह विधि बताई गई। संयोगवश उस मध्य रात्रि के समय कोई मछुआरा उधर से गुजर रहा था। उसने सारी बात ध्यान से सुन ली और विधि को अच्छी तरह से समझ लिया। मछुआरा सीधा तालाब के पास पहुंचा और विधि का प्रयोग किया। गांव का तालाब मछलियों से भर गया। प्रात:काल आचार्य उसी रास्ते से आ रहे थे। मछलियों से भरा हुआ तालाब देखकर सोचने लगे, प्राय: मछलियों से शून्य रहने वाला तालाब आज भरा हुआ कैसे हैं? अनुमान लगा लिया कि कल रात्रि में मैंने शिष्यों को वाचना दी थी। काफी गोपनीयता के साथ वाचना देने पर भी, लगता है किसी ने बात सुन ली और उस विधि का प्रयोग किया है। परिणाम: तालाब मत्स्य से भरा हुआ है। आदमी का उत्पादन करना भी सामान्य बात नहीं, किंतु उसका निर्माण करना, उसको उपयोगी बना देना बहुत विशेष बात है। मूल्यवान कौन होता है, जो उपयोगी होता है। चाहे पदार्थ हो अथवा प्राणी। जिसकी उपयोगिता होती है, उसका मूल्य बढ़ता है, प्रतिष्ठा बढ़ती है। जो पदार्थ प्राणी उपयोगिता शून्य बन जाते हैं, उनका मूल्य भी प्राय: समाप्त हो जाता है और प्रतिष्ठा भी कम हो जाती है। 


आचार्य महाश्रमण

रविवार, सितंबर 10, 2023

महातपस्वी आचार्य श्री महाश्रमण जी के सन्निधि में पहुंचे इस्कॉन संत श्री गौर गोपालदासजी


10.09.2023, रविवार, घोड़बंदर रोड, मुम्बई (महाराष्ट्र), मानवता के उत्थान के लिए संकल्पित जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघ के वर्तमान देदीप्यमान महासूर्य, युगप्रधान आचार्यश्री महाश्रमणजी की मंगल सन्निधि में मानवों का मानों रेला-सा उमड़ रहा है। केवल तेरापंथी ही नहीं, अन्य जैन एवं जैनेतर समाज के लोग भी बड़ी संख्या में ऐसे महापुरुष के दर्शन और मंगल प्रवचन श्रवण का लाभ प्राप्त कर अपने जीवन को धन्य बना रहे हैं। 

रविवार को नन्दनवन परिसर विशेष रूप से गुलजार हो जाता है। कामकाजी लोगों की छुट्टियां वर्तमान समय में आध्यात्मिक वातावरण में व्यतीत हो रही हैं। पूरे परिवार के साथ नन्दनवन में पहुंचकर श्रद्धालु धार्मिक-आध्यात्मिक लाभ प्राप्त कर रहे हैं। तीर्थंकर समवसरण पूरी तरह जनाकीर्ण बना हुआ था। नित्य की भांति तीर्थंकर समवसरण में तीर्थंकर के प्रतिनिधि अध्यात्मवेत्ता आचार्यश्री महाश्रमणजी मंचासीन हुए। आचार्यश्री के मंगल प्रवचन से पूर्व साध्वीप्रमुखा विश्रुतविभाजी ने उपस्थित जनता को उद्बोधित किया। 


जैन भगवती आगम के आधार पर अध्यात्मवेत्ता आचार्यश्री महाश्रमणजी ने समुपस्थित जनता को पावन पाथेय प्रदान करते हुए कहा कि एक प्रश्न किया गया कि जीव के कर्म चैतन्य के द्वारा कृत होते हैं या अचैतन्य के द्वारा। भगवान महावीर ने उत्तर प्रदान करते हुए कहा कि जीव के कर्म चैतन्य द्वारा ही कृत होते हैं, अचैतन्य के द्वारा कृत नहीं। 


धर्म के जगत में आत्मवाद और कर्मवाद बहुत महत्त्वपूर्ण व प्रमुख सिद्धान्त है। धर्म व अध्यात्म जगत के लिए आत्मवाद और कर्मवाद मानों आधार स्तम्भ हैं। अध्यात्म का जो जगत है, अध्यात्म की साधना आत्मवाद पर निर्धारित है। आत्मा है तो धर्म और अध्यात्म की साधना का विशेष महत्त्व हो सकता है। आत्मा है ही नहीं, तो अध्यात्म और धर्म का विशेष मूल्य नहीं रह जाता। आत्मा शाश्वत है, इसलिए आत्मा की निर्मलता व सुख-शांति के लिए धर्म-अध्यात्म की साधना होती है। इन्द्रियों से ग्राह्य और भौतिक पदार्थों से प्राप्त सुख क्षणिक होता है, किन्तु कर्म की निर्जरा, साधना, ध्यान, जप योग से प्राप्त होने वाला आत्मिक सुख वास्तविक और स्थाई होता है। इसलिए आदमी को स्थाई सुख की प्राप्ति का प्रयास करना चाहिए। निर्मल व शुद्ध आत्मा मोक्ष का भी वरण कर सकती है। 


मंगल प्रवचन के उपरान्त आचार्यश्री ने 12 सितम्बर से आरम्भ होने जा रहे पर्युषण महापर्व के संदर्भ में प्रेरणा प्रदान करते हुए कहा कि आठ दिनों का यह पर्व धर्म की साधना में लगाने वाले दिन हैं। सांसारिक कार्यों को थोड़ा गौण कर धर्म की प्रभावना करने का प्रयास करना चाहिए। व्रत, उपवास व त्याग में एक त्याग व उपवास डिजिटल उपकरणों का भी हो। इन आठ दिनों में रात्रि भोजन न हो। इस प्रकार अपने जीवन को धर्म के आचरण से युक्त बनाने का प्रयास करना चाहिए। मंगल प्रवचन के उपरान्त तपस्वियों ने अपनी-अपनी धारणा के अनुसार आचार्यश्री से तपस्या का प्रत्याख्यान किया। श्री बाबूलाल जैन उज्ज्वल ने समग्र जैन चतुर्मास सूची का आचार्यश्री के समक्ष लोकार्पण करते हुए अपनी भावनाओं को अभिव्यक्ति दी। आचार्यश्री ने उन्हें मंगल आशीर्वाद प्रदान किया। 


मुम्बई चतुर्मास प्रवास व्यवस्था समिति द्वारा आचार्यश्री की मंगल सन्निधि में ट्रान्सफायर कार्यक्रम समायोजित हुआ। इस कार्यक्रम के निदेशक श्री दिलीप सरावगी ने अपनी अभिव्यक्ति दी। श्रीमती श्वेता लोढ़ा ने मुख्य बिजनेसमैन श्री मोतीलाल ओसवाल का परिचय प्रस्तुत किया। श्री मोतीलाल ओसवाल ने अपनी अभिव्यक्ति देते हुए कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे आचार्यश्री महाश्रमणजी जैसे संत की सन्निधि प्राप्त हुई है। आपका आशीर्वाद सदैव प्राप्त होता रहे। श्री विरार मधुमालती वानखेड़े ने आचार्यश्री के समक्ष तेरापंथ गाथा गीत को प्रस्तुति दी। 


आज दोपहर बाद लगभग तीन बजे के आसपास आचार्यश्री की मंगल सन्निधि में इस्कॉन के संत व मोटिवेसनर श्री गौर गोपालदासजी पहुंचे। उन्होंने आचार्यश्री को वंदन किया। तीर्थंकर समवसरण में उपस्थित जनता को उद्बोधित करते हुए आचार्यश्री ने भौतिकता पर आध्यात्मिकता का नियंत्रण रखने की प्रेरणा प्रदान की। इस्कान संत श्री गौर गोपालदासजी ने कहा कि यह अच्छी बात है कि भौतिकता के दौड़ में इतने लोग आचार्यश्री महाश्रमणजी की सन्निधि में आध्यात्मिक शांति प्राप्त करने के लिए पहुंचे हैं। आदमी अपने विचारों की दिशा सही रखे तो सही दिशा में तरक्की भी हो सकती है। परिस्थितियों से पार पाने के लिए मनःस्थिति को अच्छा बनाना होगा। 

गुरुवार, अगस्त 17, 2023

दिनचर्या को अच्छा बनाने के लिए आचार्यश्री महाश्रमण जी ने किया अभिप्रेरित


शांतिदूत आचार्यश्री महाश्रमणजी ने गुरुवार को तीर्थंकर समवसरण से भगवती सूत्र आगम के आधार पर उपस्थित श्रद्धालुओं को पावन संबोध प्रदान करते हुए कहा कि भगवान महावीर से पूछा गया कि प्राणियों का जागना अच्छा या सोना? भगवान महावीर ने उत्तर प्रदान करते हुए कहा कि कुछ जीवों का सोना अच्छा और कुछ जीवों का जागना अच्छा होता है। भगवान महावीर ने इसका विस्तार प्रदान करते हुए बताया गया कि जीवों को उनके कर्मों के आधार पर दो भागों में बांटे तो धार्मिक और अधार्मिक जीव प्राप्त होते हैं।

इस दृष्टिकोण से धार्मिक जीवों का जागना अच्छा होता है और अधार्मिक जीवों का सोना अच्छा होता है। अधार्मिक यदि जगेगा तो दूसरे प्राणियों को कष्ट देगा, प्रताड़ित करेगा, किसी न किसी जीव की हत्या कर देगा, किसी को अपमानित करेगा, किसी को अनावश्यक कष्ट देगा। इससे वह अपनी आत्मा के कर्मबंध भी कर लेगा। इसलिए ऐसे अधार्मिक जीव का सोना अच्छा होता है। उसके सोने से कितने-कितने जीव कष्ट पाने से बच सकते हैं, कितने जीवों की प्राणों की रक्षा हो सकती है और कितने जीव शांति से जी सकते हैं।

दूसरी ओर धार्मिक जीव के जागरण से दुःखी जीवों की सेवा हो सकती है, कितने परेशान जीवों को परेशानी से बचा सकता है, कितनी की आत्मा के कल्याण का प्रयास करेगा, कितने जीवों को धार्मिकता के मार्ग पर लाएगा। इस प्रकार कितने जीवों का कल्याण हो सकता है। इसलिए धार्मिक जीव का जागना बहुत अच्छा हो सकता है।

प्राणी के तीन प्रकार भी किए जा सकते हैं, अधार्मिक कार्यों में संलग्न रहने वाला अधम का सोना अच्छा होता है। इससे प्राणी कष्ट, हत्या, प्रताड़ना आदि से बच जाते हैं और उसकी आत्मा भी कर्म बंधनों से बच सकती है। मध्यम श्रेणी के प्राणियों का सोना-जगना दोनों ही ठीक होता है। वे न तो पाप कर्म करते और न ही ज्यादा धार्मिक कार्य करते हैं। उत्तम श्रेणी के लोगों का सतत जागृत अवस्था में बने रहना लाभकारी हो सकता है। आदमी को अपने सोने और जागने के समय का निर्धारण करने का प्रयास करना चाहिए। इससे दिनचर्या अच्छी हो सकती है तो आदमी अपने जीवन में अच्छा विकास भी कर सकता है।

आचार्यश्री ने मंगल प्रवचन के उपरान्त कालूयशोविलास का सरसशैली में आख्यान किया। आचार्यश्री के आख्यान का श्रवण कर जनता भावविभोर नजर आ रही थी।

बुधवार, अगस्त 16, 2023

अपनी आत्मा को हल्का बनाने का प्रयास करना चाहिए - अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण

16.08.2023, बुधवार, घोड़बंदर रोड, मुम्बई (महाराष्ट्र), भारत की आर्थिक राजधानी मुम्बई को आध्यात्मिक रूप से सम्पन्न बनाने के लिए अपनी धवल सेना के साथ मुम्बई में चतुर्मास प्रवास कर रहे जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघ के ग्यारहवें अनुशास्ता, भगवान महावीर के प्रतिनिधि, अहिंसा यात्रा प्रणेता शांतिदूत आचार्यश्री महाश्रमणजी प्रतिदिन आगमवाणी के माध्यम से अध्यात्मक की गंगा प्रवाहित कर रहे हैं। सागर तट पर प्रवाहित होने वाली यह निर्मल ज्ञानगंगा जन-जन के मानस के संताप का हरण करने वाली है। इस ज्ञानगंगा में डुबकी लगाने के लिए मुम्बईवासी ही नहीं, देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। 


महातपस्वी आचार्यश्री महाश्रमणजी की मंगल सन्निधि में तपस्याओं की अनुपम भेंट भी श्रद्धालुओं ने इस प्रकार चढ़ाई हैं, जिसने तेरापंथ धर्मसंघ में एक नवीन कीर्तिमान का सृजन कर दिया है। इसके अतिरिक्त अनेकों प्रकार की तपस्याओं में रत श्रद्धालु अपने आराध्य से नियमित रूप से तपस्याओं का प्रत्याख्यान कर मंगल आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। 


युगप्रधान, शांतिदूत आचार्यश्री महाश्रमणजी ने बुधवार को तीर्थंकर समवसरण में उपस्थित श्रद्धालुओं को भगवती सूत्र आगम के माध्यम से ज्ञानगंगा को प्रवाहित करते हुए कहा कि भगवान महावीर की मंगल देशना के बाद श्रमणोपासिका जयंती उनके पास पहुंचती है और प्रश्न करती है कि जीवों की आत्मा किन कर्मों से भारी बनती है? भगवान महावीर ने उत्तर प्रदान करते हुए 18 चीजों को वर्णित किया, जिसके कारण जीव की आत्मा कर्मों का बंध कर भारी हो जाती है और अधोगामी बन जाती है। 18 चीजें अर्थात् अठारह पापों के कारण जीव की आत्मा गुरुता को प्राप्त करती है और पापकर्मों से भारी बनी आत्मा अधोगति की ओर जाती है। पापों से भारी आत्मा अधोगति और हल्की आत्मा ऊर्ध्वारोहण करती है। इसलिए आदमी को इन पापों से विमरण करते हुए अपनी आत्मा को हल्का बनाने का प्रयास करना चाहिए। आत्मा जितनी हल्की होगी, उतनी अच्छी सुगति की प्राप्ति हो सकती है। साधु तो सर्व सावद्य योगों का त्याग करने वाले होेते हैं, किन्तु श्रमणोपासक और श्रमणोपासिका बारहव्रत, संयम, नियम आदि का स्वीकरण के द्वारा भी अपनी आत्मा को पापों के भार से बचाने का प्रयास कर सकते हैं। गृहस्थावस्था में पूर्ण विरमण भले न हो पाए, किन्तु आत्मा जितनी हल्की होगी, उतनी ही अच्छी बात हो सकती है। कई बार त्याग-तपस्या, नियम, व्रत व संयम के द्वारा श्रमणोपासक भी एक ही जन्म के बाद मोक्षश्री का भी वरण कर सकता है। इस प्रकार भगवान महावीर ने संयमयुक्त जीवन जीने और अपनी आत्मा को पापों से बचाने की प्रेरणा प्रदान की। 


आचार्यश्री ने मंगल प्रवचन के उपरान्त गणाधिपति आचार्यश्री तुलसी द्वारा विरचित कालूयशोविलास के आख्यान क्रम को आगे बढ़ाते हुए परम पूज्य कालूगणी के भीलवाड़ा से कष्टप्रद स्थिति में विहार करते हुए गंगापुर में चतुर्मास में पधारने और वहां सेवा में रत रहने वाले संतों को न्यारा में भेजने के प्रसंगों का सरसशैली में वर्णन किया। अपने सुगुरु की वाणी से अपने पूर्वाचार्य के इतिहास का श्रवण कर श्रद्धालुजन मंत्रमुग्ध नजर आ रहे थे। अनेक तपस्वियों को आचार्यश्री ने उनकी धारणा के अनुसार तपस्या का प्रत्याख्यान कराया।