उदयपुर में तेरह चारित्रात्माओ के सान्निध्य में तेरापंथ धमिसंघ ने मनाया 161 वाँ मर्यादा महोत्सव
बहुश्रुत मुनिश्री उदित कुमार का उदयपुर में आगमन
तेरापंथ धर्मसंघ का 161 वाँ मर्यादा महोत्सव का शहर के तेरापंथ सभा भवन अणुव्रत चौक में तेरापंथ सभा के तत्वावधान में तेरह साधु-साध्वीयों के सान्निध्य में मुनिवृन्द के नमस्कार महामंत्रोच्चारण के साथ भव्य आगाज हुआ शासन श्री मुनि सुरेश कुमार ने तेरापंथ धर्मसंघ का आधार मर्यादा पत्र का वाचन करते हुए कहा आचार्य भिक्षु ने जब मर्यादाओं का सृजन किया तब इस महोत्सव का समायोज न नहीं होता था यह श्रीमद जयाचार्य की सुझबुझ की परिणति है। मुनि ने मर्यादा पत्र का वाचन करते हुए कहा- यह मर्यादा पत्र नहीं तेरापंथ धर्म संघ का सुरक्षा छत्र है। मुनि ने इस अवसर पर तेरापंथ शासन पाया रे भाग्य बड़े बलवान गीत प्रस्तुत किया ।
मुनि मुनिसुव्रत कुमार ने कहा- तेरापंथ धर्मसंध जैसा पुण्यशाली धर्मसंध पाकर कौन अपने सौभाग्य की सराहना नहीं करेगा। मुनि ने "भिक्षु शासन की महिमा अपार हैं। सुमधुर गीत का संगान करते हुए कहा- जो मर्यादा का शुद्ध पालन करता है वह सृष्टि के लिए पुज्य हो जाता है।
बहुश्रुत परिषद् सदस्य व ज्ञानशाला आध्यात्मिक पर्यवेक्षक मुनि उदित कुमार ने कहा- दीक्षीत होने के बाद जीवन भर मानसिक व शारिरीक तौर पर निश्चिंत करना ही तेरापंथ धर्मसंघ की मिसाल है। अनुशासन, समर्पण का यह उत्सत केवल तेरापंथ में ही हो सकता है।मुनि ने सेवा के विभिन्न आयामों पर विश्लेषण किया।
साध्वी सम्यकप्रभा ने कहा-तेरापंथ धर्मसंघ की तेजस्विता का आधार है अनुशासन । बहुत सहज है औरो पर अनुशासन करना किन्तु जो स्वयं पर शासन करना सीख ले वही नायक है।
मुनिवृंद की और से मुनि सम्बोध कुमार 'मेधांश' मुनि मंगल प्रकाश, मुनि रम्य कुमार, मुनि ज्योतिर्मय, मुनि शुभम कुमार, मुनि सिद्धप्रज्ञ ने समुहगान, साध्वी वृंद की ओर से साध्वी सौम्यप्रभा, साध्वी मलय प्रभा, साध्वी दीक्षीत प्रभा ने समुहगान से मर्यादा की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में ट्राइबल विभाग निदेशक ओ. पी. जैन ने श्रावक निष्ठा व पत्र का वांचन करते हुए श्रावक समाज को संघीय निष्ठा की शपथ दिलाइ । इस अवसर पर तेरापंथ महिला मंडल व तेरापंथ युवक परिषद् ने समूह गान की प्रस्तुति दी तेरापंथ सभा अध्यक्ष कमल नाहटा, सभा मंत्री अभिषेक पोखरणा , ते. यु.प अध्यक्ष भुपेश खमेसरा, महिला मंडल अध्यक्षा सीमा बाबेल ने भावपूर्ण विचारो की अभिव्यक्ति दी। आभार सभा उपाध्यक्ष आलोक पगारिया ने किया। मंच संचालन मुनि सम्बोध कुमार 'मेधांश' ने किया। कार्यक्रम का समापन संघ गान व मुनि सुरेश कुमार के मंगलपाठ से हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें