मंगलवार, नवंबर 15, 2022

अहंकार और संस्कार में फर्क


अहंकार और संस्कार में फर्क है, अहंकार दूसरे को झुका कर खुश होता है, जबकि संस्कार खुद झुक कर खुश होता है। बोलना तो सब लोग जानते हैं, पर कब और क्या बोलना है, ये बहुत कम लोग जानते हैं। खोलते हुए पानी मे जिस तरह प्रतिबिंब नहीं देखा जा सकता,,,, उसी तरह गुस्से में सच को नहीं देखा जा सकता...!! जिस तरह माचिस की तीली किसी दूसरे को जलाने से पहले खुद जलती है, उसी तरह गुस्सा भी पहले आपको बर्बाद करता है, फिर दुसरो को। गुस्से में भी शब्दों का चुनाव ऐसा होना चाहिए कि कल जब गुस्सा उतरे तो खुद की नज़रों में शर्मिंदा ना होना पड़े।  अपने किरदार की हिफाजत जान से भी बढ़कर कीजिये, क्योकि इसे जिंदगी के बाद भी याद किया जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं: