मंगलवार, अप्रैल 04, 2023

भगवान महावीर के उपदेश समग्र मानव जाति के लिए कल्याणकारी है - मुनि उदित कुमार

अहिंसा के अग्रदूत भगवान महावीर का 2622 वें जन्म कल्याणक दिवस मुनिश्री उदित कुमार जी के सान्निध्य में उधना में आयोजित हुआ। इस अवसर पर उधना में जैनों के चारों संप्रदाय द्वारा भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें चारों संप्रदाय के श्रावक श्राविकाओं ने विशाल संख्या में भाग लिया। रैली महावीर भवन उधना से शुरू होकर आचार्य तुलसी मार्ग, आचार्य तुलसी सर्कल, उधना मैन रोड,चन्दनवन सोसाइटी होते हुए तेरापंथ भवन उधना में धर्मसभा के रूप में परिवर्तित हुई। 

मुनि श्री उदित कुमार जी ने अपने उद्बोधन में फरमाया- भगवान महावीर ने सभी को अहिंसा का उपदेश दिया। भगवान महावीर ने कहा कोई ऊंचा नहीं होता कोई नीचा नहीं होता। सभी जीव एक समान होते हैं, इसलिए हमें सभी से समान व्यवहार करना चाहिए। सभी को अपना जीव प्यारा लगता है । किसी को सताना नहीं चाहिए। भगवान महावीर ने हमें कर्मवाद का सिद्धांत दिया। मनुष्य जैसा कर्म करता है उसे वैसा ही फल भोगना पड़ता है व्यक्ति किसी का अहित चिंता ना करें। भगवान महावीर के उपदेश आज के राजनीतिक परिप्रेक्ष्य में भी काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं।

कार्यक्रम की शुरुआत मुनि श्री द्वारा नमस्कार महामंत्र के उच्चारण के साथ हुई। तत्पश्चात उधना महिला मंडल, स्थानकवासी महिला मंडल और तेरापंथ भजन मंडली द्वारा गीतों की प्रस्तुति दी गई। ज्ञानशाला के बच्चों द्वारा सुंदर नाटिका की प्रस्तुति की गई। सभा अध्यक्ष श्री बसंतीलाल नाहर ने स्वागत वक्तव्य में आए हुए सभी मेहमानों का स्वागत किया। स्थानकवासी संप्रदाय से महामंत्री श्री राजू भाई दानी ने भी अपने भावों की प्रस्तुति दी। मुनि श्री अनंत कुमारजी ने अपने प्रासंगिक विचार रखे। मुनि श्री रम्य कुमार जी ने सुंदर गीतिका की प्रस्तुति दी।

 इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उधना क्षेत्र के विधायक श्री मनु भाई पटेल, स्टैंडिंग चेयरमैन श्री परेश भाई पटेल,स्लम चेयरमैन श्री दिनेश राजपुरोहित, पीएसी रेलवे कमेटी मेंबर श्री छोटू भाई पाटिल, नगरसेवक श्री दीनानाथ महाजन, नगर सेविका श्रीमती उर्मिला त्रिपाठी,पूर्व नगरसेवक श्री प्रकाश भाई देसाई, श्री मूलजीभाई ठक्कर, श्री शैलेंद्र त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सभा मंत्री श्री सुरेश चपलोत ने किया। आभार ज्ञापन श्री संजय बोथरा ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं: