शुक्रवार, फ़रवरी 03, 2023

इस जन्म के साथ अगले जन्म के बारे में भी चिंतन करे - आचार्य महाश्रमण


03.02.2023, शुक्रवार, अरणियाली, बाड़मेर (राजस्थान), पाव–पाव चल गांव, नगर, शहरों में नैतिकता, सद्भावना एवं नशामुक्ति की ज्योत जलाने वाले अहिंसा यात्रा प्रणेता शांतिदूत आचार्य श्री महाश्रमण जी का आज अरणियाली ग्राम में मंगल पदार्पण हुआ। प्रातः आचार्य श्री ने सिणधरी से मंगल विहार किया। लगभग 15 किलोमीटर विहार कर गुरुदेव राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय अरणियाली में प्रवास हेतु पधारे। बाड़मेर जिले के पश्चात अब उत्तर गुजरात की ओर अग्रसर गुरुदेव का आगामी कुछ दिन का जालोर जिला क्षेत्र में संभावित है। बायतु मर्यादा महोत्सव के पश्चात आचार्यवर की यात्रा अब गुजरात की ओर प्रवर्धमान है। 


अरणियाली में धर्मसभा को संबोधित करते हुए युगप्रधान ने कहा –यह मनुष्य जीवन बहुत दुर्लभ है। चौरासी लाख जीव योनियों में भ्रमण करते हुए यह मनुष्य जीवन दुबारा कब मिलेगा, यह कोई नहीं जानता। अभी तो यह हमें आसानी से उपलब्ध है इसे यूं ही गंवा देना भारी भूल है। संसार में सभी तो साधु नहीं बन सकते, ऐसे में गृहस्थ जीवन में रहकर भी जो आत्मस्थ, तटस्थ व मध्यस्थ रह सकता है, वह स्वयं के आत्म कल्याण के पथ को प्रशस्त कर सकता है। मनुष्य जन्म एक प्रकार का वृक्ष है, जिस वृक्ष में सुंदर फल होते है, हितकर फल होते है उसकी उपयोगिता होती है। 


आचार्यश्री ने आगे कहा कि इस मनुष्य जन्म रूपी वृक्ष में हम छह प्रकार के फल लगाने का प्रयास करें। पहला है जिनेन्द्र-पूजा। अर्थात राग-द्वेष से मुक्त वीतराग भगवान की पूजा करें, उनकी स्तुति करे भक्ति करे। दूसरा फल है गुरु पर्युपासना। जो कंचन व कामिनी के त्यागी है ऐसे गुरुओं की सेवा उपासना करे। तीसरा सत्वानुकंपा यानी सब प्राणी मात्र के प्रति दया व करुणा के भाव रहे व किसी को भी कष्ट न दें। चौथा सुपात्रदान, अर्थात त्यागी साधुओं को शुद्ध दान दें। पांचवा गुणों के प्रति हमारे मन में अनुराग व प्रेम के भाव रहें। अनुराग व्यक्ति की अपेक्षा गुणों से होना चाहिए व गुण किसी में भी हो हमें उसका सम्मान करना चाहिए यह गुणानुराग हो। छठा श्रुतिरागमस्य, अर्थात आगम वाणी व शास्त्रों की वाणी का श्रवण करो। हम मनुष्य जीवन को इन छह फलों के द्वारा सुफल एवं सफल कर सकते है। इस जन्म के साथ अगले जन्म के बारे में भी चिंतन करे। 


विद्यालय के प्रिंसिपल श्री माधाराम जी ने आचार्य श्री के स्वागत में अपने विचार व्यक्त किए। अहमदाबाद प्रवास व्यवस्था समिति से संबद्ध व्यक्तियों द्वारा प्रिंसिपल को अणुव्रत नियम पट्ट एवं साहित्य प्रदान किया गया।

गुरुवार, फ़रवरी 02, 2023

व्यक्ति जितना स्वाध्याय करता है, ज्ञान की आराधना करता है, उतना ही ज्ञान पुष्ट बनता है - युगप्रधान आचार्य महाश्रमण



02.02.2023, शुक्रवार, सिणधरी, बाड़मेर (राजस्थान), अपनी पावन ज्ञानमयी वाणी से जनमानस के अज्ञान रूपी अंधकार को हरने वाले महातपस्वी युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी का आज अपनी धवल सेना के साथ सिणधरी में मंगल पदार्पण हुआ। तेरापंथ शिरमौर के सिणधरी पदार्पण से स्थानीय जैन समाज में विशेष उत्साह, उमंग दिखाई दे रहा था। इससे पूर्व प्रातः आचार्यश्री ने कमठाई ग्राम से मंगल विहार किया। गत रात्रि ग्रामवासियों को आचार्यप्रवर का पावन आशीर्वाद प्राप्त करने का अवसर प्राप्त हुआ। लगभग 09 किलोमीटर का विहार कर आचार्यश्री सिणधरी के नवकार विद्यालय में प्रवास हेतु पधारे।



मंगल प्रवचन में अमृत देशना देते हुए गुरुदेव ने कहा– हमारे जीवन में ज्ञान का बड़ा महत्व है और ज्ञान प्राप्ति का एक उपाय है स्वाध्याय। व्यक्ति जितना स्वाध्याय करता है, ज्ञान की आराधना करता है, उतना ही ज्ञान पुष्ट बनता है। स्वाध्याय ज्ञान प्राप्ति का एक सशक्त माध्यम है। स्वाध्याय करने के बाधक तत्वों में पहली बाधा है – ज्यादा नींद लेना अथवा नींद को बहुमान देना। नींद अपेक्षित हो सकती है पर उसमें ज्यादा रस लेना व आवश्यकता से ज्यादा नींद लेना उचित नहीं। ज्ञान प्राप्ति की दूसरी बाधा है मनोरंजन में अधिक रस लेना। इसी प्रकार तीसरी गपशप में समय बर्बाद करना। अगर मनोरंजन और इधर उधर की बातों में समय लग जायेगा तो स्वाध्याय में बाधक बन सकता है। इन बाधक तत्वों से बचने का प्रयास करना चाहिए।


आचार्य श्री ने आचार्य भद्रबाहु एवं स्थुलिभद्र के दृष्टांत का वर्णन करते हुए कहा की स्वाध्याय के वाचना, पृच्छना, परिवर्तना, अनुप्रेक्षा व धर्मकथा के स्वाध्याय के पांच प्रकार है। अध्यापन, पुनरावर्तन से कंठस्थ किया हुआ ज्ञान विस्मृति में नहीं जाता, पुष्ट बन जाता है। वर्तमान में विद्या संस्थानों में विद्यार्थी पढ़ाई करते है। उनमें ज्ञान के साथ अच्छे संस्कारों का भी विकास हो। बालपीढ़ी संस्कारवान बने य अपेक्षित है। 

प्रसंगवश पूज्यप्रवर ने कहा कि आज हमारा सिणधरी के नवकार विद्यालय में आना हुआ है। यहां के बच्चों में जैनत्व के संस्कार भी आते रहे। जैन समाज में धर्म आराधना का क्रम निरंतर चलता रहे।


अणुव्रत का उद्देश्य बच्चों को संस्कार देना



अंबिकापुर। अणुव्रत आंदोलन के गौरवशाली 75वर्ष पर अणुव्रत अमृत महोत्सव 2023 मनाया जा रहा है। अणुव्रत समिति ने मंगलवार को सरगुजा प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि अणुव्रत ऐसा आंदोलन है, जिसमें ना तो चक्काजाम होता है, ना ही कोई प्रदर्शन। यह आंदोलन देश को दिशा देने वाला है। अणुव्रत अमृत महोत्सव के तहत 21 फरवरी को महारैली निकाली जाएगी। इसके साथ-साथ वर्ष भर जागरूकता के कार्यक्रम किए जाएंगे। स्लोगन व अन्य कार्यक्रमों में पर्यावरण शुद्धि, पानी बचाओ, चित्रकला के माध्यम से संयमित जीवन कैसे जी सकते हैं उसे सिखाया जाएगा। सभी कार्यक्रम स्कूली बच्चों को साथ लेकर किए जाएंगे। समिति की संयोजक ममोल कोचेटा ने बताया कि छोटी-छोटी बातों को प्रेरणादायक बनाकर हम बच्चों को अच्छा जीवन दे सकते हैं। उन्होंने कहा बच्चों को जिस ढांचे में ढाला जाए वे उसी में ढलेंगे। अणुव्रत का उद्देश्य बच्चों को संस्कार देना है। 16 वर्षों से वे अणुव्रत का कार्यक्रम कर रही हैं। उन्होंने बताया सबसे पहले दो स्कूलों से इसकी शुरुआत की गई थी, अब लगभग 27 स्कूल इस आयोजन में भागीदारी करते हैं। उन्होंने कहा प्रभु बनकर ही हम प्रभु की पूजा कर सकते हैं। महोत्सव के तहत एक मार्च को संयम दिवस भी मनाया जाएगा क्योंकि अणुव्रत संयम और त्याग पर आधारित है। पत्रकारों से चर्चा के दौरान समिति के अध्यक्ष राजरूप, मंत्री धनपत कुमार मनहोत, प्रचार प्रसार मंत्री हनुमान मल डागा, तकनीकी प्रभारी नीलू बाला, ज्योत्सना पालोलकर, सुषमा जयसवाल, पूर्णिमा, शीला जैन, मीरा गहलोत, भारती वैष्णव सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

सोमवार, जनवरी 30, 2023

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डा. सी. वी. आनंद बोस जी से राजभवन में मुनि श्री जिनेश कुमार जी की शिष्टाचार भेंटवार्ता

मैं जैन धर्म का विशेष सम्मान करता हूँ - राज्यपाल डा.सी.वी.  आनंद बोष जी

युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री जिनेश कुमार जी एवं सहवर्ती मुनिश्री परमानंद जी, मुनिश्री कुणाल कुमार जी राजभवन पधारने पर राज्यपाल डा.सी.वी. आनंद  बोस जी से शिष्टाचार भेंट एवं वार्तालाप कार्यक्रम समायोजित हुआ।


वार्तालाप के दौरान मुनि श्री जिनेशकुमार जी ने राज्यपाल डा. सी. वी. आनन्द बोस जी को जैन धर्म, तेरापंथ धर्मसंघ, आचार्य श्री भिक्षु आचार्य श्री तुलसी, आचार्य श्री महाप्रज्ञ जी, आचार्य श्री महाश्रमण जी, अणुव्रत, प्रेक्षाध्यान, जीवन विज्ञान, अहिंसा यात्रा आदि के बारे में मौलिक जानकारी देते हुए संघीय संस्थाओं एवं सेवा कार्यों से परिचित कराया। वार्तालाप के दौरान मुनि श्री जिनेश कुमार जी ने कहा - भारतीय संस्कृति के चार स्तंभ है-चरित्र, समानता, स्वतंत्रता. भाईचारा । इन चारों स्तंभों पर भारतीय संस्कृति का महल टिका हुआ है। आचार्यश्री महाश्रमण जी की अहिंसा यात्रा के तीन उद्देश्य सद्‌भावना नैतिकता और नशामुक्ति देश के लिए बहुत ही महत्त्वपूर्ण है। इंसान में इंसानियत बनी रहे यह बहुत अपेक्षित है।

वार्तालाप के दौरान राज्यपाल डा. सी.वी. आनंद बोस जी ने कहा मैं जैन धर्म का विशेष सम्मान करता हूँ। जैन समाज - का देश के विकास में अहम् योगदान है। जैन समाज जो कार्य करता है उसमें नैतिकता विशेष रूप से जुड़ी हुई  होती है। मैं आपको राजभवन में कार्यक्रम करने के लिए आमंत्रित करता हूँ।राज्यपाल महोदय ने बहुत ही रूचि के साथ मुनि श्री से वार्तालाप किया और जैन धर्म के सन्दर्भ में जानकारी भी प्राप्त की ।


इस अवसर पर श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, कोलकाता के अध्यक्ष अजय भंसाली ,भेंटवार्ता के योजनाकार अमित जैन तातेड़, अ.भा. ते.यु.प. के कार्यकारिणी सदस्य सुनील दुगड, कोलकाता मेन ते.यु.प. के अध्यक्ष ऋषभ सुराणा, काम्या दुगड़, अभिषेक मणोत ऋषभ कोठारी, अंकित मणोत विशेष रूप से उपस्थित थे। राज्यपाल महोदय का साहित्य द्वारा सम्मान किया गया कार्यक्रम को व्यवस्थित रूप से सम्पादित करने में रवि बैद भागलपुर का विशिष्ट योगदान रहा।

शनिवार, जनवरी 21, 2023

सुविचार


"कहते हैं कि मुसीबत कभी अकेले नहीं आती, उसके बाल-बच्चे भी साथ होते हैं । अभी एक कठिनाई से छूटे नहीं कि दूसरी आ धमकी। जीवन एक संग्राम है । इसे कायरों को भी लड़ना पड़ता है, शूरवीरों को भी । कठिनाइयां, दुःख, मुसीबतें ऐसे ही शत्रु हैं, जिनसे हमें लड़ना ही पड़ेगा । इनसे पीछा छुड़ाना असंभव है, फिर इन्हें साहस के साथ क्यों न ललकारें ? क्यों न वीर योद्धाओं के समान इनसे जूझें ? जीवन-संग्राम में वही विजय पाता है, जो कठिनाइयों से रक्त की अंतिम बूंद रहने तक, जीवन की अंतिम सांस तक लड़ता है । जीवन का श्रेय भी इसी में है कि मुसीबतों में घबराएं नहीं, उनके साथ संघर्ष करें ।"


साभार ; श्री गजेंद्र नाहटा (Whatsapp ग्रुप के माध्यम से)